
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार (central government) ने पाकिस्तान के ओटीटी प्लेटफॉर्म (Pakistan’s OTT platform) विडली टीवी (Vidli TV banned) पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही दो मोबाइल एप्लिकेशन, चार सोशल मीडिया अकाउंट पर भी कार्रवाई की गई है। केन्द्र सरकार ने कहा कि विडली टीवी पर दिखाई जाने वाली वेबसीरीज से राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता को नुकसान पहुंच सकता है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि विडली टीवी ने 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले की बरसी पर ‘सेवक: द कन्फेशंस’ नामक एक वेब सीरीज जारी की थी, जिसे भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता के लिए नुकसानदेह पाया गया। अब तक इस वेब सीरीज के तीन एपिसोड जारी किए जा चुके हैं।
इस मामले में सोमवार को मंत्रालय में वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने ट्वीट कर कहा कि पूरी तरह झूठी वेब सीरीज ‘सेवक’ का मूल्यांकन करने के बाद पाकिस्तान आधारित विडली टीवी के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस वेब सीरीज में राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर भारत विरोधी चित्रण किया गया है, जिसमें ऑपरेशन ब्लू स्टार और उसके परिणाम, अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विध्वंस, ग्राहम स्टेन्स नामक एक ईसाई मिशनरी की हत्या और मालेगांव विस्फोट समेत अन्य घटनाएं शामिल हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved