img-fluid

केंद्र सरकार किसानों से MSP से ज्‍यादा पर खरीदेगी फसलें, 3 दिन में खाते में आएगा भुगतान

December 26, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । केंद्र सरकार किसानों (farmers) को जल्द ही एक और तोहफा देने जा रही है। खबर है कि सरकार ने MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) से ज्यादा पर किसानों से खरीफ की फसलें खरीदने का फैसला किया है। इतना ही नहीं पहली बार दाल की खरीदी की रकम किसानों के सीधे बैंक खातों में पहुंचेगी। सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि किसानों को तुअर का मौजूदा बाजार भाव मिले।

कहा जा रहा है कि सरकार का यह कदम बिचौलियों की भूमिका को भी समाप्त कर देगा। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार की दो एजेंसियां खरीद की प्रक्रिया देखेंगी। इनमें NAFED और NCCF का नाम शामिल है। ये एजेंसियां ‘डायनैमिक प्राइस’ फॉर्मूला के तहत MSP से ज्यादा पर तुअर दाल खरीदेंगी।


खबर है कि केंद्रीय गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह जल्द ही तुअर की खरीद के लिए नई प्रक्रिया की शुरुआत कर सकेंगे। इसके जरिए किसानों को महज तीन दिनों में तुअर खरीद का भुगतान हो जाएगा। तुअर की ‘डायनैमिक प्राइस’ एक सप्ताह की मंडी की कीमतों के आधार पर तय होंगी। इसमें वह एक दिन भी शामिल होगा, जिस दिन किसान ने तुअर बेची है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘किसानों को बाजार मूल्य देने का सरकार का भरोसा किसानों को और तुअर पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। साथ ही इससे हम भी जरूरी बफर स्टॉक तैयार कर सकेंगे। हम यह उम्मीद नहीं कर सकते कि किसान ऐसी दर पर अपना उत्पाद हमें बेच दे, जो उसे मंडी से मिल रहे भाव से पहले ही कम है।’

Share:

  • Telangana : मटन में बोन मैरो पीस न होने पर नाराज हुए बाराती, दूल्हे के घर वालों ने रद्द कर दी शादी

    Tue Dec 26 , 2023
    हैदराबाद (Hyderabad) । तेलंगाना (Telangana) में हालिया रिलीज एक फिल्म की तर्ज पर एक शादी (Marriage) में जमकर बवाल हुआ और हालात यहां तक बिगड़ गए कि शादी रद्द करनी पड़ गई। दरअसल, हुआ यह कि बाराती के स्वागत में दुल्हन के परिजनों ने मांसाहारी खाने (non-vegetarian food) की व्यवस्था की थी। उसमें मटन परोसा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved