
वाराणसी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने फिर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। राजभर ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार कहा था कि मैं चौकीदार हूं। पूरी भाजपा कहती थी कि मैं चौकीदार हूं। सवाल किया कि आखिर ये किसके चौकीदार हैं। किसानों के आंदोलन ने साबित कर दिया कि ये अंबानी और अडानी के चौकीदार हैं। ये उनके हित के लिए काम कर रहे हैं। केंद्र सरकार को किसानों से कोई मतलब नहीं है।
राजभर ने प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के बयान पर पलटवार कर कहा कि अभी बच्चा है, राजनीतिक अनुभव नहीं है। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी से ओमप्रकाश राजभर की राजनीतिक दोस्ती को कलंक बताया था। साथ ही सुभासभा से महाराजा सुहेलदेव का नाम हटाने की नसीहत दी थी।
ओमप्रकाश राजभर ने कैबिनेट मंत्री पर जमकर तंज कसा। उन्होंने एक सवाल के जबाब में दावा किया कि अति पिछड़ा और मुस्लिम समुदाय का 65 फीसद वोट हमारे पक्ष में है, 35 फीसदी की लड़ाई अन्य पार्टियां लड़ेगी। उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात और पार्टी के साथ मिलकर लड़ने की बात भी बताई। उन्होंने कहा कि यूपी में 2022 में हमारी सरकार बनते ही युवाओं को रोजगार देंगे। इसके साथ ही महंगे दामों पर बिक रहे सामान को हम कारखाना लगाकर कम दामों में उपलब्ध करवाएंगे। किसानों के आंदोलन से जुड़े सवाल पर राजभर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार में बैठे हुए लोग किसानों के हालात को क्या समझेंगे। उन्होंने कभी खेतों में हल चलाया होता तो उन्हें किसानों का दर्द पता होता। राजभर न आरोप लगाया कि सरकार किसानों का भला ना सोचकर पूंजीपतियों का भला सोच रही है। किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं जो कभी खेतों में हल चलाकर लोगों का पेट भरा करते थे। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved