img-fluid

एसआईआर की आड़ में पात्र मतदाताओं को मताधिकार से वंचित कर रही है केंद्र सरकार – सीपीएम प्रवक्ता चिगुरुपति बाबू राव

December 17, 2025


विजयवाड़ा । सीपीएम प्रवक्ता चिगुरुपति बाबू राव (CPM spokesperson Chigurupati Babu Rao) ने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) एसआईआर की आड़ में (Under the guise of SIR) पात्र मतदाताओं को मताधिकार से वंचित कर रही है (Is depriving eligible voters of their Right to Vote) । इसे हम किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे।


उन्होंने बुधवार को कहा कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया सिर्फ एक बहाना है। ऐसा कुछ भी नहीं है। ये लोग बेकार की बातें कर रहे हैं कि हम एसआईआर की प्रक्रिया के अपात्र मतदाताओं (घुसपैठियों) को चिन्हित कर रहे हैं। इस तर्क में कोई सच्चाई नहीं है। सच्चाई यह है कि ये लोग मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया के तहत मौजूदा राजनीतिक स्थिति को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं, जो कि पूरी तरह से गलत है। हम इस तरह की स्थिति को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं।

सीपीएम प्रवक्ता ने कहा कि हम लोग एसआईआर की प्रक्रिया के विरोध में आंदोलन करेंगे। हमारा यह आंदोलन जारी रहेगा, क्योंकि यह प्रक्रिया लोकतांत्रिक संस्थाओं पर सीधा हमला है, जिसे हम लोग अपनी शासन व्यवस्था में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं। हम लोग इसके हमेशा से ही मुखर विरोधी रहे हैं और आगे भी रहेंगे।
उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में अब तक मतदाता सूची की आड़ में 50 लाख मतदाताओं को मतदाता सूची से हटा दिया गया है। इसी तरह का कुचक्र बिहार में भी रचा था, जिसमें ये लोग सफल भी हो गए। मुझे जानकारी मिली है कि आने वाले दिनों में ये लोग 12 राज्यों में भी इसी तरह का चक्रव्यूह रचने वाले हैं। ऐसा करके पूरी राजनीतिक स्थिति को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चुनाव आयोग के साथ मिलकर इस लोकतांत्रिक प्रणाली में एक तरह से मतदाताओं को चयनित करने का प्रयास कर रही है। घुसैठियों के नाम पर ये लोग पात्र मतदाताओं को मतदाता सूची से हटा रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में हम लोकतंत्र को सुरक्षित रखने के लिए आंदोलन कर रहे हैं और हमारा यह आंदोलन जारी रहेगा।

Share:

  • राऊ क्षेत्र में पटाखों के अवैध रूप से विक्रय करने पर दुकान सील

    Wed Dec 17 , 2025
    सुरक्षा संबंधी मानकों का पालन नहीं करने पर एक फीड प्रोडक्शन यूनिट भी सील की गई इंदौर। जिले में अवैध रूप से संचालित गतिविधियों के विरुद्ध कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज राऊ क्षेत्र के प्रशासनिक अमले ने दो स्थानों पर प्रभावी कार्रवाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved