img-fluid

कोरोना को लेकर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए केन्द्र सरकार ने जारी किए नए दिशा-निर्देश

December 23, 2022

नई दिल्ली। कोरोना (Corona) के मद्देनजर गुरुवार को केन्द्र सरकार (central government) ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों (international travelers) के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत 24 दिसंबर से प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय उड़ान (international flight) से आने वाले 2 प्रतिशत यात्रियों की कोरोना की रैंडम जांच (random test of corona) की जाएगी। सैंपल देने के बाद यात्रियों को जाने दिया जाएगा। रैंडम जांच के लिए 12 साल से कम उम्र बच्चों को नहीं शामिल किया जाएगा सकारात्मक परीक्षण करने वाले नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा।


दिशा-निर्देश के अनुसार अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को कोरोना का टीकाकरण होना चाहिए। इसके साथ ही पहले की तरह सभी उड़ानों एवं हवाईअड्डो में कोरोना को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों की उद्घोषणा की जाएगी। कोरोना जैसे लक्षण वाले यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

विदेश से लौटे यात्रियों को अपने स्वास्थ्य की निगरानी रखनी होगी और लक्षण दिखाई देते ही स्वास्थ्य केन्द्रों से संपर्क करना होगा।

उल्लेखनीय है कि चीन समेत अन्य देशों में कोरोना के मामलों बढ़ें हैं। इसको लेकर केन्द्र सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है। विदेश से आने वाले यात्रियों में से 2 प्रतिशत यात्रियों का रैंडम जांच करने की शुरुआत 24 दिसबंर से की जाएगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • शुक्रवार का राशिफल

    Fri Dec 23 , 2022
    युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944 सूर्योदय 06.43, सूर्यास्त 05.25, ऋतु – शीत   पौष कृष्ण पक्ष अमावस्या, शुक्रवार, 23 दिसम्बर 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।   मेष राशि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved