
नई दिल्ली । केंद्र सरकार (Central government) ने कर्नाटक (Karnataka) के आईटी एवं बायोटेक्नोलॉजी मंत्री तथा कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे (Priyank Kharge) को अमेरिका यात्रा (America trip) की अनुमति नहीं दी है। इसको लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। प्रियांक खरगे अमेरिका में प्रस्तावित टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस में भाग लेने वाले थे, लेकिन उन्हें अंतिम समय पर यात्रा की अनुमति नहीं मिली।
मंगलवार शाम को एक्स पर एक पोस्ट करते हुए खरगे ने कहा कि वह फिलहाल इस विषय पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन बेंगलुरु लौटने के बाद केंद्र सरकार से इस फैसले पर स्पष्टीकरण मांगेंगे। उन्होंने लिखा, “मैं अभी इस मुद्दे पर कोई सार्वजनिक बयान देने से बच रहा हूं। बेंगलुरु लौटने के बाद भारत सरकार से इस अनुमति को न देने का स्पष्ट कारण पूछूंगा।” प्रियांक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह 11 जून से फ्रांस में हैं, जहां उन्होंने VivaTech 2025 और पेरिस एयर शो जैसे आयोजनों में भाग लिया। इसके बाद उनका कार्यक्रम अमेरिका जाने का था, जहां वह पहले BIO इंटरनेशनल कन्वेंशन (बॉस्टन) में और फिर डिजाइन ऑटोमेशन कॉन्फ्रेंस (सैन फ्रांसिस्को) में भाग लेने वाले थे। BIO सम्मेलन दुनिया का सबसे बड़ा बायोटेक इवेंट माना जाता है।
प्रियांक खरगे के कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, उन्होंने अमेरिका यात्रा के लिए केंद्र सरकार से पूर्व अनुमति मांगी थी। पहले तो इस पर विलंब हुआ और फिर अंतिम समय पर अनुमति पूरी तरह से नकार दी गई। हालांकि, राज्य सरकार के अधिकारी जो उनके साथ यात्रा कर रहे थे, उन्हें अमेरिका जाने की अनुमति मिल गई। माना जा रहा है कि मंत्री खरगे गुरुवार को बेंगलुरु लौटेंगे, जिसके बाद वह इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार से औपचारिक तौर पर स्पष्टीकरण मांग सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved