img-fluid

केन्द्र सरकार जनता की कमाई से विज्ञापन देकर अपना चेहरा चमका रही : राघव चड्ढा

September 23, 2020

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने केन्द्र सरकार पर जनता की कमाई विज्ञापन पर खर्च करने का आरोप लगाया है। चड्ढा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार देश की जनता की गाढ़ी कमाई से अखबारों में अंग्रेजी में विज्ञापन देकर अपना चेहरा चमकाने की कोशिश कर रही है।

राघव चड्ढा ने पूछा कि भाजपा बताए देश के 62 करोड़ किसान और कृषि क्षेत्र के मजदूरों में वे कौन से लोग हैं, जो अंग्रेजी विज्ञापन को पढ़कर मिनिमम सपोर्ट प्राइस, पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम और पब्लिक सिक्योरमेंट को समझेंगे। चड्ढा ने कहा कि अंग्रेजी में विज्ञापन देना, क्या गरीब, दबे, कुचले व छले किसानों का मजाक उड़ाना नहीं है, क्या उसके जख्मों पर नमक छिड़कना नहीं है?

चड्ढा ने कहा कि 2015-16 का एग्रीकल्चरल सर्वे यह कहता है कि देश में 80 प्रतिशत किसानों के पास 2 एकड़ से भी कम जमीन है, वह गरीब किसान आज अपने गांव से साथ वाले गांव में अपनी फसल बेचने के लिए नहीं लेकर जा पाता है। क्या आज वह गरीब किसान अपनी मॉर्निंग कैपचीनों के साथ इस अंग्रेजी में इस्तिहार को पढ़ेगा और समझेगा? क्या यह टैक्स देने वालों के पैसे की फिजूलखर्ची नहीं है और अपना चेहरा चमकाना, दुष्प्रचार करना, भ्रमित करने का एक हथकंडा नहीं है, तो क्या है।

चड्ढा ने कहा कि आज हम भारतीय जनता पार्टी को साफ तौर पर चेतावनी देना चाहते हैं कि किसान को आपने जो ठगने की कोशिश की है और अब अंग्रेजी में विज्ञापन देकर मोदी सरकार अपना जो चेहरा चमकाना चाहते हैं। इस चीज को देश का गरीब किसान आवश्य याद रखेगा और इस देश का गरीब किसान सड़क से लेकर संसद तक इन दुष्कर्मों के लिए आपसे प्रायश्चित भी करवाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • त्योहारी सीजन में चीन को 40 हजार करोड़ रुपये का झटका देने की है तैयारी: कैट

    Wed Sep 23 , 2020
    नई दिल्‍ली। व्यापारियों के संगठन कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने दावा किया है कि इस त्‍योहारी सीजन में चीन को करीब 40 हजार करोड़ रुपये का झटका लगेगा। कैट ने कहा कि भारतीय जो एक बार जो ठान लेते हैं, वह करके दिखाते हैं। कैट ने सरकारी आंकड़ों को आधार बनाते हुए कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved