
मुंबई । शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत (Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut) ने कहा कि केंद्र सरकार (Central government) भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर में डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता (Donald Trump’s mediation in ceasefire between India and Pakistan) स्पष्ट करे (Should Clarify) । उन्होंने कहा कि अब तक सरकार की ओर से यह नहीं बताया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में सीजफायर नहीं हुआ था।
पीएम मोदी और सातों प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसदों की मुलाकात पर जब शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत से बुधवार को मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ऐसे आयोजन करते रहते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने अभी तक अपनी भूमिका स्पष्ट नहीं की है कि भारत और पाकिस्तान के बीच जो सीजफायर हुआ, वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में हुआ है या नहीं। देश यह जानना चाहता है, क्योंकि अब तक 15 बार ट्रंप ने कहा कि उसने पीएम मोदी पर दबाव बनाया कि सीजफायर की घोषणा की जाए। भारतीय प्रतिनिधिमंडल विदेश गए, और लौटने पर पीएम मोदी से मुलाकात की, लेकिन देश जानना चाहता है कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में सीजफायर हुआ। अगर यह चर्चा पीएम मोदी और प्रतिनिधिमंडल में हुई है, तो मैं इसे महत्व दूंगा।”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से केंद्र सरकार की पीओके मुद्दे पर आलोचना करने पर संजय राउत ने कहा कि देश के 140 करोड़ लोगों के मन में एक चीज थी कि अब मोदी पीओके ले लेंगे और पाकिस्तान को ऐसा जवाब देंगे कि पाकिस्तान वापस नहीं उठ पाएगा। पाकिस्तान चार टुकड़ों में बंट जाएगा। हम देख रहे थे कि हम लाहौर जाएंगे, हम कराची जाएंगे, एक अखंड हिंदुस्तान, अखंड भारत होगा। हमें उम्मीद थी कि पीएम मोदी वीर सावरकर के सपने को साकार करेंगे, जो अब तक नहीं हुआ। संजय राउत ने कहा कि जब हम यूएस जाएंगे, तो ट्रंप से बातचीत करेंगे और पूछेंगे कि आपने पीएम मोदी पर सीजफायर के लिए दबाव क्यों डाला। प्रतिनिधिमंडल तो सवाल पूछ नहीं सकते हैं। हम पूछ सकते हैं।
कुछ रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि महाकुंभ में सरकारी डाटा से अधिक लोगों की मौत हुई थी। जब इस पर संजय राउत से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि हम पहले दिन से कह रहे हैं कि कुंभ में हजारों लोगों की मृत्यु हुई और हजारों लोग लापता हो गए। जिसका कोई पता नहीं चल सका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved