img-fluid

बिना शर्त रखे किसानों से बात करे केन्द्र सरकार : टिकैत

July 04, 2021

नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत (national spokesperson and farmer leader of Bharatiya Kisan Union Rakesh Tikait) ने कहा कि केन्द्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को लेकर किसानों से बातचीत करना नहीं चाहती है।

टिकैत ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत करते हुए कहा कि किसान केन्द्र सरकार के दरवाजे पर बैठे हैं। सरकार चाहे तो बिना शर्त रखे कभी भी बातचीत कर सकती है। किसान इसके लिए तैयार हैं। लेकिन केन्द्र सरकार बातचीत अपने शर्तों पर करना चाहती है। जिसका किसान विरोध करते हैं।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे। उन्होंने कहा था कि किसान नेताओं को बताना चाहिए कि तीनों कृषि कानूनों के किन प्रावधानों से उन्हें समस्या है। इस मुद्दे पर उनकी बात सुनी भी जाएगी और समाधान भी निकाला जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • संजय राऊत और आशीष शेलार की बैठक से अटकलों का बाजार गर्म

    Sun Jul 4 , 2021
    मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के नरीमन प्वाइंट इलाके में शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत (Shiv Sena spokesperson Sanjay Raut) और भाजपा नेता आशीष शेलार (BJP leader Ashish Shelar) की गोपनीय बैठक के बाद राज्य की राजनीति में अटकलों का बाजार गर्म है। इस बैठक को राज्य में आगामी कुछ दिनों में होने वाले सत्ता परिवर्तन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved