img-fluid

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सात देशों की यात्रा पर पिछले दो महीने में 1.79 करोड़ रुपये खर्च किए

July 23, 2023


नई दिल्ली । केंद्र सरकार (Central Government) ने मई और जुलाई के बीच (Between May and July) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सात देशों की यात्राओं पर (On Prime Minister Narendra Modi’s Seven-Nation Tour) पिछले दो महीने में (In Last Two Months) 1.79 करोड़ रुपये खर्च किए (Spent Rs. 1.79 Crore) । इसमें अमेरिका और फ्रांस की हाई प्रोफाइल यात्राएं भी शामिल हैं।


विदेश मंत्रालय के मुताबिक, 19 मई से 15 जुलाई के बीच पीएम मोदी ने सात देशों – जापान, पापुआ न्यू गिनी, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, मिस्र, फ्रांस और यूएई का दौरा किया। इन पर कुल मिलाकर 1,79,38,717 करोड़ रुपये का खर्च आया। प्रधानमंत्री की यात्राओं पर होने वाला खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाता है, जबकि अन्य कैबिनेट मंत्रियों की यात्राओं पर होने वाला खर्च संबंधित मंत्रालय के कोष से किया जाता है।

उच्च स्तरीय यात्राएँ दूसरे देशों के साथ घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देने और द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर भारत की गतिविधियों को बढ़ावा देने के स्थापित साधन हैं। ऐसी यात्राओं के माध्यम से भारत अपने राष्ट्रीय हितों की पूर्ति करता है और विदेश नीति के उद्देश्यों को लागू करता है। सूत्रों ने कहा कि इन यात्राओं से उच्चतम स्तर पर विदेशी साझेदारों के बीच क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भारत के दृष्टिकोण की समझ बढ़ी है।

Share:

  • MP: रवाना हुए संत रविदास यात्रा के रथ, PM मोदी 12 अगस्त को करेंगे मंदिर का शिलान्यास

    Sun Jul 23 , 2023
    सागर। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव है। इससे पहले भाजपा हर वर्ग के वोटरों को साधने में जुटी (Engaged in helping voters) है। आदिवासी वोटरों को साधने रानी दुर्गावती गौरव यात्रा (Rani Durgavati Gaurav Yatra) निकालने के बाद अब भाजपा ने संत रविदास समरसता यात्रा (Sant Ravidas Samarsata Yatra) के रथों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved