img-fluid

इस साल 3.1 करोड़ टन गेहूं खरीदेगी केन्द्र सरकार, एमएसपी 2,425 रुपये प्रति क्विंटल तय

March 01, 2025

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार (Central Government) ने अप्रैल से शुरू होने वाले रबी विपणन सत्र 2025-26 (Marketing session 2025-26) के लिए 3.1 करोड़ टन गेहूं खरीद का लक्ष्य (Target Purchase 3.1 crore tonnes of wheat.) तय किया। कृषि मंत्रालय ने फसल वर्ष 2024-25 (जुलाई-जून) में रिकॉर्ड 11.5 करोड़ टन गेहूं उत्पादन का लक्ष्य रखा है। इसके बावजूद खरीद लक्ष्य कम है।


आधिकारिक बयान के मुताबिक, शुक्रवार को राज्यों के खाद्य सचिवों के साथ बैठक में गेहूं, धान और मोटे अनाज जैसी रबी फसलों के लिए खरीद लक्ष्य तय किया गया। इसके तहत, सरकार रबी विपणन सत्र 2025-26 में 70 लाख टन चावल और 16 लाख टन मोटे अनाज खरीदेगी। सत्र 2024-25 में सरकारी गेहूं खरीद तीन से 3.2 करोड़ टन के लक्ष्य के मुकाबले 2.66 करोड़ टन तक पहुंच गई। हालांकि, यह 2023-24 में खरीदे गए 2.62 करोड़ टन से अधिक है।

गेहूं की एमएसपी 2,425 रुपये प्रति क्विंटल तय
रबी विपणन सत्र 2025-26 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2,425 रुपये प्रति क्विंटल है। किसानों को एमएसपी मिले और कल्याणकारी योजनाओं की जरूरतें पूरी हों, इसके लिए भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) एवं राज्य एजेंसियां गेहूं की खरीदारी करती हैं।
राज्यों से गेहूं च चावल की खरीद को अधिकतम करने के लिए सक्रिय कदम उठाने को कहा गया है। मोटे अनाज की खरीद पर ध्यान देने को भी कहा गया है।

Share:

  • राम रहीम को पैरोल देने के खिलाफ दायर याचिका पर SC का सुनवाई से इनकार, कहा-ये जनहित के लिए नहीं…

    Sat Mar 1 , 2025
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)ने शुक्रवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख(Dera Sacha Sauda Chief) गुरमीत राम रहीम सिंह(Gurmeet Ram Rahim Singh) की अस्थायी रिहाई(Temporary release) के खिलाफ दायर एक याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति यानी SGPC ने दायर की थी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved