img-fluid

केंद्र सरकार आगामी संसद सत्र में ‘खेल प्रशासन विधेयक’ पेश करेगी – केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया

July 17, 2025


नई दिल्ली । केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया (Union Sports Minister Mansukh Mandaviya) ने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) आगामी संसद सत्र में (In the upcoming Parliament Session) ‘खेल प्रशासन विधेयक’ पेश करेगी (Will introduce ‘Sports Administration Bill’) ।


केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को इस विधेयक के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा, “मैंने ‘खेल प्रशासन विधेयक’ बनाने के लिए भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग हितधारकों के साथ बातचीत की । अलग-अलग फेडरेशन, कोच और एथलीट्स के साथ मुलाकात की थी। 600 से अधिक लोगों के सुझाव हमें मिले। सभी बातों को लेकर एक अध्ययन किया गया। देश में खेल से जुड़े वकील भी हैं, जिनके साथ मैंने 3 घंटे बात की थी और उनके सुझाव लिए।”

उन्होंने बताया, “ओलंपिक काउंसिल के साथ भी बिल पर चर्चा की गई। अंतरराष्ट्रीय फाउंडेशन के साथ भी बातचीत की गई। फीफा की तरफ से एक क्वेरी आई थी, तो हमने एक स्पेशल ऑफिसर को फीफा के हेडक्वार्टर भेजा। इन सब के बाद ‘खेल प्रशासन विधेयक’ तैयार हुआ है। आगामी सत्र में इस बिल को संसद में पेश किया जाएगा।”
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को दिल्ली में आयोजित ‘खेलो इंडिया कॉन्क्लेव’ में हिस्सा लिया। मनसुख मांडविया ने केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा खडसे के साथ एक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। खेल मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेल एक जन आंदोलन है। अगर सभी हितधारक जैसे जनता, महासंघ, राज्य सरकार और केंद्र सरकार एक साथ आएं तो हम इस सपने को साकार कर सकते हैं।

मनसुख मांडविया ने उद्घाटन भाषण में कहा कि आप सभी को एक दिन के लिए यहां बुलाया गया है ताकि सभी एथलीटों, महासंघों और कॉर्पोरेट्स से उनके विचार जान सकें। हम इसे परिणाम में बदलना चाहते हैं। भारत यह कर सकता है, दुनिया इस पर विश्वास करती है और हमने अतीत में भी ऐसा किया है। ‘खेलो भारत नीति’ देश में खेल हितधारकों के बीच ‘सुशासन’ स्थापित करने का एक कार्यक्रम है।

Share:

  • 1 अगस्त से हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी बिहार के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

    Thu Jul 17 , 2025
    पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने कहा कि बिहार के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को (To all Domestic Consumers of Bihar) 1 अगस्त से हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी (From 1st August 125 Units of Free Electricity will be given Every Month) । सीएम नीतीश ने कहा है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved