नई दिल्ली (New Delhi)। देश में हिम तेंदुओं (snow leopards) की संख्या 718 हो गई है। इसमें सबसे अधिक तेंदुए लद्दाख में और सबसे कम जम्मू-कश्मीर में पाए गए। केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने मंगलवार को राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (wii) की बैठक में भारत में हिम तेंदुओं की स्थिति पर रिपोर्ट जारी की। देश में पहली बार वैज्ञानिक तरीके से हिम तेंदुओं की संख्या का आकलन किया गया है।
हिम तेंदुआ प्रकोष्ठ स्थापित करने की जरूरत
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी) की रिपोर्ट में डब्ल्यूआईआई में एक समर्पित हिम तेंदुआ प्रकोष्ठ स्थापित करने की जरूरत पर भी बल दिया गया है। इसका प्राथमिक मकसद हिम तेंदुओं की संख्या को लेकर दीर्घकालिक तौर पर निगरानी करना होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved