img-fluid

एलन मस्क के ‘X’ से संबंधित आरोपों पर केंद्र का करारा जवाब, कहा- रॉयटर्स को अनब्लॉक करने में ही लग गए 21 घंटे

July 09, 2025

नई दिल्‍ली । एलन मस्क (elon musk) के सोशल मीडिया माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ‘X’ के गंभीर आरोपों पर करारा जवाब देते हुए केंद्र सरकार (Central government) ने कहा कि सरकार की तरफ से सोशल मीडिया अकाउंट्स (Social Media Accounts) को ब्लॉक करने का कोई नया आदेशन नहीं दिया गया था। केंद्र सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि रॉयटर्स के अकाउंट को अनब्लॉक करने में एक्स को ही 21 घंटे से ज्यादा का समय लग गया। एक्स ने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार की तरफ से ही 2 हजार से ज्यादा एक्स अकाउंट ब्लॉक करने का आदेश दिया गया था। एक्स ने कहा था कि भारत में प्रेस पर कड़े प्रतिबंध हैं। दरअसल न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के भी अकाउंट भारत में ब्लॉक हो गए थे।

किसी चैनल को ब्लॉक करने का आदेश नहीं-केंद्र
केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया कि वह किसी भी अंतरराष्ट्रीय न्यूज चैनल को ब्लॉक नहीं करना चाहती है। प्रवक्ता ने कहा, सरकार ने एक्स से रॉयटर्स के अकाउंट को अनब्लॉक करने को कहा था। लेकिन एक्स को अकाउंट रीस्टोर करने में 21 घंटे का समय लग गया। एक्स ने दावा किया था कि उसे भारत सरकार की तरफ से 3 जुलाई को आदेश मिला था कि 2,355 अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया जाए। इसमें रॉयटर्स और रॉयटर्स वर्ल्ड का भी अकाउंट शामिल था।


एक्स के ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स ने कहा कि अगर सरकार के आदेश ना माने जाते तो आपराधिक कार्रवाई का डर था। दावा किया गया कि केंद्र सरकार ने बिना कोई वजह बताए एक घंटे में ही ऐक्शन लेने का आदेश दिया था। कहा गया था कि बताए गए अकाउंट अगले आदेश तक ब्लॉक रहेंगे।

एक्स ने लगाए थे मीडिया पर प्रतिबंध के आरोप
एक्स ने कहा था कि भारत में प्रेस पर लगाए जा रहे प्रतिबंधों को लेकर उसे बहुत चिंता है। उसने कहा था कि प्रभावित होने वाले यूजर्स को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना चाहिए। भारत सरकार के प्रवक्ता ने कहा, 5 जुलाई की रात एक्स के ऐक्शन के बाद लगातार अपडेट लिया जा रहा है। हर घंटे अपडेट लेने के बाद भी एक्स को रॉयटर्स को अनब्लॉक करने में 21 घंटे का समय लग गया।

रविवार को केंद्र सरकार ने कहा था कि भारत सरकार ने एक्स को रॉयटर्स का अकाउंट ब्लॉक करने का आदेश नहीं दिया है। सरकार ने कहा हम समस्या दूर कनरे के लिए एक्स के साथ लगातार जुड़े हुए हैं। हमें किसी भी न्यूज चैलन का अकाउंट ब्लॉक करने की जरूरत नहीं है। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा था कि सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के वक्त रॉयटर्स के अकाउंट को ब्लॉक करने का आदेश दिया था। हलाांकि तब एक्स ने आदेश का पालन नहीं किया था।

Share:

  • पक्षी के टकराने के बाद पटना से दिल्ली आ रहे इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 169 यात्री थे सवार

    Wed Jul 9 , 2025
    पटना. बिहार (Bihar) के पटना (Patna) से दिल्ली (Delhi) आने वाली इंडिगो की फ्लाइट (IndiGo flight) की इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) की गई है. पक्षी के टकराने की वजह से फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इस विमान में 169 यात्री सवार थे. विमान को पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved