img-fluid

केन्द्र का बड़ा फैसला- रिटायरमेंट के दिन बढ़ जाएगी CAPF और असम राइफल्स के जवानों की रैंक

May 30, 2025

नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Government) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (Central Armed Police Forces.- CAPF) और असम राइफल्स (Assam Rifles- AR) में अधिकारी रैंक से नीचे के कर्मियों को उनके रिटायरमेंट (Retirement) के दिन एक रैंक ऊपर मानद पद प्रदान करने का निर्णय लिया है। यह ऐतिहासिक कदम देश की सुरक्षा में इन जवानों के अमूल्य योगदान को सम्मानित करने और उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए उठाया गया है।


केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि सेवा के अंतिम दिन अब केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स के कांस्टेबल से लेकर सब-इंस्पेक्टर रैंक तक के सेवानिवृत्त कर्मियों को एक रैंक ऊंचा मानद पद प्रदान किया जाएगा। यह योजना तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। हालांकि, इस मानद पद के साथ किसी प्रकार की वित्तीय या पेंशन संबंधी लाभ नहीं जुड़ेंगे। उदाहरण के लिए, एक कांस्टेबल को रिटायरमेंट पर हेड कांस्टेबल का मानद रैंक और एक हेड कांस्टेबल को असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर का मानद रैंक दिया जाएगा।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में, गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स में अधिकारी रैंक से नीचे के कर्मियों को उनकी सेवानिवृत्ति के दिन एक रैंक ऊपर की मानद रैंक प्रदान करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।’’ इसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिए गए इस ऐतिहासिक निर्णय का उद्देश्य कांस्टेबल से लेकर उप निरीक्षक पद तक सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों के आत्म-सम्मान, गौरव और मनोबल को बढ़ाना है।

विज्ञप्ति के मुताबिक मानद रैंक प्रदान करने के लिए पात्रता मानदंड और नियम भी तय किए गए हैं जैसे कि कार्मिक को सेवानिवृत्ति के समय सभी पदोन्नति मानदंडों को पूरा करना होगा, उसका अच्छा और साफ सेवा रिकॉर्ड होना चाहिए, पिछले पांच वर्षों की वार्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट का मूल्यांकन कम से कम ‘अच्छा’ होना चाहिए, पिछले पांच वर्षों में कोई बड़ी सजा नहीं मिली होनी चाहिए और संदेह से परे ईमानदारी होनी चाहिए।

पात्रता के लिए आवश्यक शर्तें:
– कर्मियों को संबंधित रैंक के लिए सभी पदोन्नति मानदंडों को पूरा करना होगा।
– पिछले पांच वर्षों के वार्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट (APARs) में न्यूनतम ‘गुड’ रेटिंग होनी चाहिए।
– सेवा रिकॉर्ड बेदाग होना चाहिए।
– विभागीय जांच और सतर्कता से पूर्णतः मुक्त होना अनिवार्य है।

प्रक्रिया:
– यह मानद रैंक संबंधित कमांडिंग अधिकारी की अनुशंसा पर दी जाएगी।
– यह सम्मान कर्मियों को उनके सेवानिवृत्ति के दिन प्रदान किया जाएगा।

सीमाएं और दायरा:
– यह व्यवस्था केवल उन्हीं पदों पर लागू होगी जहां उस सेवा वर्ग में मानद रैंक मौजूद हो।
– यह रैंक केवल प्रतीकात्मक होगा और इससे कर्मियों की सेवा वरिष्ठता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

CAPF में सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) जैसे बल शामिल हैं, जो देश की आंतरिक सुरक्षा, सीमा सुरक्षा और अन्य महत्वपूर्ण कर्तव्यों को निभाते हैं। वहीं, असम राइफल्स पूर्वोत्तर भारत में सुरक्षा और शांति बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

गृह मंत्रालय के इस निर्णय को सुरक्षा बलों में सकारात्मक रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि इससे न केवल कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा बल्कि समाज में उनके सम्मान को भी नई ऊंचाई मिलेगी। CAPF और असम राइफल्स जैसे बलों में अपने पूरे जीवन राष्ट्र की सेवा में लगे रहे जवानों को सेवानिवृत्ति के समय ऐसा सम्मान देकर न केवल उनका गौरव बढ़ाया गया है, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को भी प्रेरणा दी गई है।

Share:

  • परेश रावल के हेरा फेरी 3 छोड़ने पर बोले जॉनी लीवर; 'बैठकर बात करें…'

    Fri May 30 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) के हेरा फेरी 3 छोड़ने की खबर से फैंस काफी निराश हैं। लोग सोशल मीडिया पर परेश रावल (Paresh Rawal) से फिल्म ना छोड़ने का अनुरोध कर रहे हैं। अब अपनी कॉमेडी के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर जॉनी लीवर ने भी इस खबर पर प्रतिक्रिया दी है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved