img-fluid

CG: धोखाधड़ी के आरोप में कांग्रेस विधायक समेत दो लोगों पर मामला दर्ज

October 04, 2025

डेस्क। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस (Police) ने किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) ऋण (Loan) दिलाने के बहाने तीन लोगों से धोखाधड़ी (Fraud) करने के आरोप में कांग्रेस (Congress) विधायक बालेश्वर साहू (Baleshwar Sahu) और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के फरसवानी गांव निवासी राजकुमार शर्मा की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि दो महीने पहले आवेदक राजकुमार शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 2015-2020 के बीच जब बालेश्वर साहू जिला सहकारी समिति बम्हनीडीह में प्रबंधक के पद पर थे व गौतम राठौर समिति में सेल्समैन के पद पर तैनात थे तब उन्होंने उनकी 50 एकड़ जमीन पर केसीसी लोन लेने की सलाह दी थी।


उन्होंने बताया कि इसके बाद साहू और राठौर ने चांपा शहर के एचडीएफसी बैंक में शर्मा का खाता खुलवाया और वहां से शर्मा का ‘ब्लैंक चेक’ लेकर 24 लाख रुपये की राशि अपने और अपनी पत्नी के खाते में अंतरित करा ली। अधिकारियों ने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने शर्मा, उनकी मां और पत्नी के फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान लगाकर कुल 42 लाख 78 हजार रुपये निकाल लिए। उन्होंने बताया कि शर्मा की शिकायत के बाद मामले की जांच की गई और जांच के बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

Share:

  • अहमदाबाद टेस्ट : टीम इंडिया की बड़ी जीत, जडेजा के आलराउंड प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने तीसरे ही दिन टेके घुटने

    Sat Oct 4 , 2025
    अहमदाबाद. भारत (India) -वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पारी और 140 रनों से जीत हासिल की. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी तीसरे दिन लंच के बाद 146 रनों पर सिमट गई. जडेजा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved