
रायपुर। कांग्रेस (Congress) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की भाजपा सरकार (BJP government) पर घपलेबाजी का बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राज्य की भाजपा सरकार ने एक स्टील जग खरीदने (Buy a steel jug) के लिए 32 हजार रुपये खर्च किए हैं। इस तरह स्टील जग के कुल 160 नग खरीदने के लिए सरकार की तरफ से 52 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। कांग्रेस ने इसे वर्ल्ड कप नहीं, विष्णुदेव का ‘स्टील जग’ कहकर तंज कसा है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के एक्स हेंडल पर दो दस्तावेजों की फोटो शेयर करते हुए लिखा गया- यह वर्ल्ड कप नहीं, विष्णुदेव का ‘स्टील जग’ है। एक स्टील के जग की कीमत 32000 रुपए। 160 नग की खरीदी 51,00,000 रुपए। इसके बाद छत्तीसगढ़ भाजपा पर हमला करते हुए लिखा- बेशर्मों ने आदिवासी बच्चों के पैसे को भी नहीं छोड़ा…
कांग्रेस की तरफ से शेयर की गई तस्वीर में छत्तीसगढ़ सरकार के एससी, एसटी डेवलपमेंट विभाग के बारे में जानकारी साझा की गई है। इस दस्तावेज के मुताबिक क्लासिक ब्रैंड के 160 जग खरीदे गए हैं, जो कि 1 हजार एमएल के हैं। इनकी कुल कीमत 5199920 रुपये बताई गई है। दस्तावेज में कॉन्ट्रैक की डेट नौ जनवरी 2025 लिखी है।
यह वर्ल्ड कप नहीं, विष्णुदेव का ‘स्टील जग’ है
एक स्टील के जग की कीमत 32000/- रुपए
160 नग की खरीदी 51,00,000/- रुपए
हालांकि इस मामले में अभी तक भाजपा की तरफ से कोई स्पष्टीकरण या प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मामले में भाजपा स्पष्टीकरण देगी, ताकि जनता के बीच जा रहे मेसेज को क्लियर किया जा सके। वहीं कांग्रेस इस मुद्दे को बढ़ावा देते हुए गहन जांच में लगी हुई है ताकि घोटाले की परतों को बाहर लाया जा सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved