
सक्ती। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सक्ती जिले (Sakti District) में एक बिजली प्लांट (Power Plant) में दर्दनाक हादसा हो गया। प्लांट में लिफ्ट (Lift) के अधिक ऊंचाई से गिर जाने से चार मजदूरों (Laborers) की मौत हो गई और छह अन्य घायल (Injured) हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
जिले की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात जिले के डभरा इलाके में आरकेएम पावरजेन प्राइवेट लिमिटेड बिजली प्लांट में हुई। हालांकि अभी तक हादसे की वजह सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि लिफ्ट का हाल ही में मेंटनेंस कार्य कराया गया था। साथ ही लिफ्ट की भार क्षमता भी अंदर मौजूद श्रमिकों से अधिक है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, लिफ्ट के अंदर 10 श्रमिक थे और अपने नियमित काम के बाद नीचे उतर रहे थे। लिफ्ट अचानक गिर गई और सभी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उन्हें पड़ोसी रायगढ़ जिले के जिंदल फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान चार श्रमिकों की मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved