img-fluid

CG: रायपुर में 7 मंजिला बेबीलोन टॉवर में लगी भीषण आग, 40 से अधिक लोगों को बचाया

September 03, 2025

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में मंगलवार रात को एक बड़ा हादसा हो गया। सात मंजिला एक कॉमर्शियल बिल्डिंग (Seven-story Commercial Building) में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के बाद 40 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। इमारत से 40 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया है।

रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि वीआईपी चौक इलाके में बेबीलोन टॉवर (Babylon Tower) के एक हिस्से में रात करीब साढ़े आठ बजे आग लग गई। इमारत की दूसरी मंजिल पर आग की लपटें देखी गईं। देखते ही देखते आग की लपटें अन्य मंजिलों तक फैल गईं।


रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और इमारत में फंसे लोगों को निकालने के लिए अभियान शुरू किया गया। 40 से ज्यादा फंसे हुए लोगों को परिसर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। डेढ़ घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने बताया आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। संदेह है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी।

वहीं छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में डेंगू की बढ़ती आशंका को देखते हुए नगर निगम ने सख्त कदम उठाते हुए केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से लेकर पुलिस लाइन तक अतिक्रमण हटाने की व्यापक कार्रवाई की। सुबह से शुरू हुई इस कार्रवाई में निगम अमले के साथ पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

इस दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से लगाए गए ठेले, दुकानें और निर्माण सामग्री हटाई गई। निगम की कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों और ठेले वालों ने विरोध भी किया, जिससे मौके पर हल्की झड़प की स्थिति बनी। कई पर जुर्माना भी लगाया गया। एक अधिकारी ने बताया कि डेंगू जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए साफ-सफाई अत्यंत आवश्यक है।

Share:

  • पुतिन से लेकर किम-जोंग-उन और पेजेश्कियान, चीन की विक्ट्री डे परेड में अमेरिकी दुश्मनों का जमावड़ा...

    Wed Sep 3 , 2025
    नई दिल्ली. चीन (China) ने बुधवार को तियानमेन (tiananmen) में अपने अब तक के सबसे बड़े सैन्य परेड (military parade) का आयोजन किया है. यह आयोजन द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के 80 वर्ष पूरे होने पर किया गया. परेड सुबह 9 बजे (भारतीय समय 6:45 AM) शुरू हुआ और इसे चीन की सैन्य ताकत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved