
फिल्म ब्लैक पैंथर के ४३ वर्षीय अभिनेता चैडविक बोसमैन का शनिवार को कोलन कैंसर की वजह से निधन हो गया है बोसमैन बीते चार साल से कैंसर से लड़ रहे थे। कोलन कैंसर आंत का कैंसर होता है। निधन की खबर सुनकर हॉलीवुड सहित पूरी दुनिया में शोक की लहर छा गई है। फैंस से लेकर सितारे तक अभिनेता को याद करके श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
— Chadwick Boseman (@chadwickboseman) August 29, 2020
उनके के प्रतिनिधि ने बताया कि दिवंगत अभिनेता की पत्नी और परिवार अंतिम समय में उनके साथ थे।
चैडविक बोसमैन के परिवार की ओर से जारी किए गए स्टेटमेंट में लिखा है, ‘एक सच्चे योद्धा, चैडविक ने अपने संघर्ष के जरिए आप तक वो सारी फिल्में पहुंचाई, जिन्हें आपने बेहद प्यार दिया।’ इसके साथ ही परिवार ने ये भी बताया कि ‘पिछले चार साल से अभिनय के साथ ही साथ बोसमैन की सर्जरी और कीमोथैरेपी भी जारी थी।परिवार ने यह भी कहा कि ब्लैक पैंथर फिल्म में सम्राट टि-चाला (King T’Challa) का किरदार निभाना उनके लिए सम्मान की बात थी।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved