
नई दिल्ली। भारत-अमेरिका (India-America) के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौता (Proposed TradeAgreement) एक बड़ी उपलब्धि होगी और यह भारत को निवेशकों (Investors) के लिए एक हॉट डेस्टिनेशन (Hot Destination) बनाएगा। यह उम्मीद 16वें वित्त आयोग के चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया ने जताई। इस सप्ताह न्यूयॉर्क स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में आयोजित एक संवाद के दौरान पनगढ़िया ने कहा कि वर्तमान में चल रही कई गतिविधियां बहुत रोमांचक हैं। उन्होंने कहा कि इस समझौते के चलते देश में व्यापक उदारीकरण होगा।
प्रख्यात अर्थशास्त्री ने कहा कि विशेष रूप से, मैं अमेरिका-भारत व्यापार समझौते का उल्लेख करना चाहता हूं, जिस पर बातचीत चल रही है। साथ ही, भारत-यूरोपीय संघ का समझौता भी है। उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौता एक बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने कहा कि एक बार भारत-अमेरिका व्यापार समझौता हो जाए, तो यूरोपीय संघ के साथ भी समझौता हो जाएगा। पनगढ़िया ने कहा कि इन दो व्यापार समझौतों के साथ भारत का यूरोपीय संघ और अमेरिका के साथ एक खुला बाजार होगा। ये दो सबसे बड़े बाजार हैं। किसी भी भावी निवेशक के लिए, यह भारत को एक बहुत ही आकर्षक स्थान बनाता है। यह एक बड़ा बदलाव लाने वाला कदम होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved