img-fluid

मूंग खरीदी को लेकर किया चक्का जाम

August 27, 2022

नसरूल्लागंज। सरकार ने किसानों की समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी चालू की लेकिन सरकार के द्वारा बनाए नियम और क़ानून किसानों के लिए बने मुसीबत सरकार द्वारा बनाए गए नियम के अंतर्गत नर्मदा क्षेत्रों के किसानों के मूंग की खरीदी हो पाना असंभव सा नजर आ रहा है वही जब क्षेत्र में अनेक मूंग खरीदी केंद्रों पर जाकर देखा कई किसानों का यह कहना है कि जिन की सेटिंग अच्छी है।
उनके मुंग खरीद लिए गए और जो सेटिंग नहीं कर पाए उनके मूंग को सर्वेयर द्वारा खारिज कर दिया जाता है अधिक वर्षा होने के कारण नर्मदा क्षेत्रों के मूंग में नमी की मात्रा ज्यादा पाई जा रही है। पिछले साल जो मुंग खरीदी गई थी उसमें अधिकतर अमानक क्वालिटी का माल खरीद लिया गया था। लेकिन इस बार शासन ने सख्ती दिखाते हुए किसानों को साफ और अच्छा मॉल लाने की बात कही लेकिन किसानों की मजबूरी है पानी की आवक को देखते हुए हार्वेस्टर से मुंग कटाई की जिससे कुछ मूंग दाल की मात्रा अधिक बन गए और कुछ कचरा आया जो इस समय सफाई करने से भी पूर्ण रूप से साफ नहीं हो रहा है, अब किसानों के सामने यह समस्या बनी हुई है कैसे फसल को ठीक किया जाए आज सुबह से कई वेयरहाउस में 8,10 ट्राली मुंग ही खरीदा गया बाकी अनेक किसानों की मिट्टी दाल नमी के कारण रिजेक्ट कर दिया गया।



मूंग खरीदी को लेकर किसान भी सर्वेयर एवं वेयर हाउस मालिक के ऊपर अनेक प्रकार के आरोप लगा रहे हैं। वही किसानों ने परेशान होकर बोरखेड़ा पर चक्का जाम कर दिया जहां उन्हें समझा-बुझाकर चक्का जाम खत्म कराया और मूंग खरीदी का आश्वासन दिया, अगर इसी प्रकार से मूंग खरीदी की गई तो क्षेत्र में जो मूंग की फसल अत्यधिक मात्रा में पैदा हुई है उसे खरीदने में काफी समय लगेगा वेयरहाउस मालिकों का कहना है कि अगर अमानक मूंग खरीद लिया गया तो हमें बाद में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Share:

  • चौथे दिन भी जारी रही कांग्रेस नेता यादव की भूख हड़ताल

    Sat Aug 27 , 2022
    जनसमर्थन मिल रहा, जनप्रतिनिधियों की उदासीनता नागदा। जावरा-उज्जैन बायपास को फोरलेन की जाने माँग को लेकर चल रहे भूख हड़ताल आंदोलन को शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है। बायपास गोल्डन केमिकल के सामने किए जा रहे आंदोलन को अभा क्षत्रिय महासभा, नागरिक अधिकार मंच, पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध स्वामी, जिला अध्यक्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved