img-fluid

गिरगिट की तरह रंग बदलती है ममता : विजयवर्गीय

December 30, 2020

कोलकाता। बीरभूम जिले के बोलपुर में रोड शो के बाद ममता बनर्जी ने दावा किया है कि आगामी 2021 के विधानसभा चुनाव में राज्य भर में भाजपा 30 सीटों पर सिमट जाएगी। इसे लेकर भाजपा के केंद्रीय प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि ममता बनर्जी गिरगिट की तरह रंग बदलती हैं। लोकसभा चुनाव के समय उन्होंने कहा था कि भाजपा को शून्य सीटें मिलेंगी लेकिन रिजल्ट उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसकाने वाले थे। और इस बार विधानसभा चुनाव में भी वह अपनी सरकार नहीं बचा पाएंगी।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान ममता बनर्जी ने दावा किया था कि तृणमूल को 42 में से 42 सीटें मिलेंगी और भाजपा का खाता भी नहीं खुलेगा, जबकि भाजपा ने राज्य की कुल सीटों से पहली बार 18 सीटों पर जीत हासिल कर ममता को कड़ी चुनौती दी थी।

विजयवर्गीय ने कहा, “बंगालियों की यदि कोई सबसे बड़ी दुश्मन है, तो वह ममता जी हैं। उन्होंने तुष्टिकरण की नीति के कारण दुर्गा पूजा विसर्जन को रोका था। राम मंदिर के शिलान्यास के दिन पूरे देश में उत्साह मनाया जा रहा था, लेकिन ममता जी ने उस दिन बंगाल में लॉकडाउन लगा दिया था।”

राष्ट्रपति के उम्मीदवार प्रणब दा का किया था विरोध
विजयवर्गीय ने कहा, “बंगालियों के नाम पर प्रदेश में अलगाववाद फैलाने वाली ममता जी की उस वक्त बंगालियत कहा गयी थी, जब देश के सर्वोच्च पद पर बैठने के लिए प्रणब दा (प्रणब मुखर्जी) जा रहे थे, तो आपने विरोध किया था। उस समय आपकी बंगालियत कहां गयी थी ? वोट की राजनीति के कारण आप गिरगिट की तरह रंग बदलती हैं। इस लिए जनता ने आपको पहचान लिया है। यही कारण है कि भीड़ जुटाने की कोशिश कर रही हैं। उसके बाद भी पर्याप्त भीड़ नहीं आ पाती है।

विजयवर्गीय ने कहा, ” जनता आपको पहचान गयी है। जनता आपके साथ नहीं है। इसी कारण नंदीग्राम की सभा नहीं कीं, क्योंकि आपका आत्मविश्वास खत्म हो गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी का एक्सपायरी डेट आ गया है : बाबुल सुप्रियो

    Wed Dec 30 , 2020
    उत्तर 24 परगना। आसनसोल से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर जुबानी हमला बोला है। उत्तर 24 परगना के टीटागढ़ में पार्टी की ओर से आयोजित रोड शो में सुप्रियो ने कहा कि ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी का एक्सपायरी डेट आ गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved