मुंबई। 1994 में सलमान खान और माधुरी दीक्षित (Salman Khan and Madhuri Dixit) के करियर की सबसे बड़ी फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने ना सिर्फ कमाई का रिकॉर्ड बनाया था बल्कि ऑडियंस को भी खूब एंटरटेन किया। सूरज बडजात्या के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की पारिवारिक कहानी ने दिल को छू लिया था। गाने यादगार बन गए। एक्टर्स की परफॉर्मेंस और किरदार अमर हो गए। इस फिल्म के हर किरदार की अपनी अलग भूमिका थी और उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई। इसी फिल्म में दो ऐसे भी किरदार थे जो थे तो घर के नौकर लेकिन उन्हें फिल्म में परिवार के सदस्य के तौर पर पेश किया गया था। फिल्म में लल्लू और चमेली का किरदार निभाने वाले एक्टर लक्ष्मीकांत बेर्डे और प्रिया बेर्डे तो आपको याद ही होंगे।
साइड किरदार में प्रिया इतनी मशहूर नहीं हुई। लेकिन फिल्म हम आपके हैं कौन में उनका चमेली का किरदार खूब पसंद किया गया। एक्टर पति लक्ष्मीकांत के निधन के बाद उन्होंने अपने दोनों बच्चों की परवरिश की और अब भी मराठी फिल्मों और टीवी शोज में एक्टिव हैं। प्रिया सोशल मीडिया पर भो एक्टिव हैं और अक्सर अपने जीवन से जुड़े पोस्ट शेयर करती हैं। सालों बाद अब इतनी बड़ो गई हैं प्रिया बेर्डे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved