img-fluid

चैंपियंस ट्रॉफी : सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, मैथ्य शार्ट हुए टूर्नामेंट से बाहर

March 03, 2025

दुबई। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का पहला सेमीफाइनल मंगलवार 4 मार्च को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच दुबई में खेला जाना है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम के ओपनर मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में ट्रैविस हेड को भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में एक नए जोड़ीदार के साथ पारी की शुरुआत करनी पड़ेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वैसे तो मैथ्यू शॉर्ट के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है, लेकिन उस खिलाड़ी को शायद प्लेइंग इलेवन में मौका ना मिले।


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू शॉर्ट की जगह ऑलराउंडर कूपर कोनोली को रिप्लेसमेंट के तौर पर चाहा था। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने कूपर कोनोली को मैथ्यू शॉर्ट के रिप्लेसमेंट के रूप में अप्रूव कर दिया है। टूर्नामेंट के बीच में टीम में बदलाव तभी होता है, जब आईसीसी की इवेंट टेक्निकल कमिटी उसे अप्रूव करती है। इस केस में भी यही हुआ है। ट्रैविस हेड के साथ 4 मार्च को भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए पारी की शुरुआत युवा ओपनर जैक फ्रेजर मैकगर्क करते हुए नजर आ सकते हैं। एक और विकल्प ऑस्ट्रेलिया के पास एरोन हार्डी के रूप में भी है। अब देखना ये होगा कि वे किसके साथ जाएंगे।

21 साल के कूपर कोनोली तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए एक टेस्ट और दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं। हालांकि, उनको गेंदबाज के तौर पर एक भी विकेट नहीं मिला, जबकि कुल मिलाकर उन्होंने 14 रन ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए हैं। मैथ्यू शॉर्ट को अफगानिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट के टीम के आखिरी लीग मैच के दौरान बाएं क्वाड्रिसेप्स में चोट लगी थी। वे बल्लेबाजी के दौरान असहज नजर आए थे। वे जल्द ठीक नहीं होंगे। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रिप्लेसमेंट का ऐलान किया।

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, एरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, एडम जैम्पा और कूपर कोनोली।

Share:

  • डोनाल्ड ट्रंप के गाजा फ्यूचर प्लान की अरब देशों ने की आलोचना, हुए एकजुट, बनायी ये योजना

    Mon Mar 3 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने हाल ही में सोशल मीडिया (Social media) पर एआई वीडियो (AI Video) डाला था, जिसमें उन्होंने बताने की कोशिश की कि यह गाजा (Gaza) का भविष्य हो सकता है। ट्रंप की योजना गाजा से फिलिस्तीनियों को खदेड़ने की है। उस वीडियो में नाइट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved