img-fluid

चैंपियंस ट्रॉफी : अफगानिस्तान अब भी कर सकता है सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई? जानें समीकरण

March 01, 2025

लाहौर. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 में अफगानिस्तान (Afghanistan) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच मुकाबला बेनतीजा रहा. शुक्रवार (28 फरवरी) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 274 रनों का टारगेट मिला था. टारगेट का पीछा करते हुए कंगारू टीम ने 12.5 ओवरों में 1 विकेट पर 109 रन बना लिए थे. उसके बाद बारिश एवं गीली आउटफील्ड होने के चलते खेल नहीं हो पाया.

अफगानी टीम को दुआ की जरूरत, ऐसा है समीकरण
मैच धुलने के चलते दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिले. इसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम चार अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई. जबकि अफगानिस्तान के 3 ही अंक हैं और उसका सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल है. वैसे अफगानी टीम के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने की थोड़ी संभावना अभी भी मौजूद है.



अफगानिस्तान की टीम तभी सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी, जब इंग्लिश टीम शनिवार (1 मार्च) को कराची में खेले जाने वाले मुकाबले में साउथ अफ्रीका पर विशाल जीत दर्ज करे. ताकि साउथ अफ्रीका का नेट-रनरेट अफगानिस्तान से कम हो जाए. बता दें कि साउथ अफ्रीका का नेट-रनरेट (+2.140) इस टूर्नामेंट में सभी टीमों में सर्वश्रेष्ठ है. जबकि अफगानिस्तान का नेट-रनरेट -0.990 है.

मान लीजिए कि यदि पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 300 रन बनाती है, तो इंग्लैंड को उस टारगेट को 11.1 ओवरों में चेज करना होगा. वहीं इंग्लैंड की टीम पहले बैटिंग करके 300 रन स्कोर बनाती है, तो अफ्रीकी टीम को कम से कम 207 रनों से हारना होगा. यदि ऐसा नहीं होता है तो साउथ अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. यानी कुल मिलाकर अफगानी फैन्स को अपनी टीम के लिए दुआ करनी होगी.

चैम्पियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप-बी में रखा गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस ग्रुप में टॉप पर हैं. ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच जीता, जब उसके दो मुकाबले बेनतीजा रहे. ऑस्ट्रेलिया का नेट रनरेट 0.475 है. साउथ अफ्रीका के दो मैचों में 3 अंक हैं और वो फिलहाल दूसरे नंबर पर है. साउथ अफ्रीका ने एक मैच में जीत हासिल की, जबकि ऑस्ट्रेलिया संग उसका मुकाबला बेनतीजा रहा. तीसरे नंबर पर मौजूद अफगानिस्तान की टीम के 3 मैचों में 3 अंक हैं. चौथे नंबर पर अंग्रेजी टीम है, जिसका खाता नहीं खुला है और वो सेमीफाइनल की रेस से आउट हो चुकी है.

ग्रुप-ए की बात करें तो इसमें भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान हैं. ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. हालांकि दोनों में से कौन सी टीम नंबर-1 पर रहेगी, इसका फैसला 2 मार्च को होगा. बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम इस ग्रुप में दो मैचों में दो जीत के साथ पहले नंबर पर है. कीवी टीम का नेट रनरेट 0.863 है. उधर, भारतीय टीम इस समय दो मैचों में दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत के 4 अंक हैं और उसका नेट रनरेट 0.647 है. वहीं, बांग्लादेश तीसरे, जबकि पाकिस्तान चौथे नंबर पर है. दोनों टीमों के एक-एक अंक रहे, लेकिन बेहतर नेट-रनरेट के चलते बांग्लादेश टेबल में पाकिस्तान से आगे है.

चैम्पियंस ट्रॉफी के बाकी बचे मुकाबले:
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

Share:

  • जेलेंस्की शांति के बारे में बात करना चाहते हों तब वापस आएं, व्हाइट हाउस में बहस के बाद ट्रंप

    Sat Mar 1 , 2025
    नई दिल्ली । अमेरिका के राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump)और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की(President of Ukraine Volodymyr Zelensky) के बीच शांति समझौते(Peace agreements) को लेकर जमकर बहस(Fierce debate) हुई। मीडिया के सामने चल रही इस बहस में वहां मौजूद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वैंस भी शामिल रहे। इस पूरे घटना क्रम के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved