img-fluid

Champions Trophy: मिनटों में बिक गए Ind vs Pak मैच के टिकट, देखते ही रह गए डेढ़ लाख फैंस

February 04, 2025

नई दिल्ली। आईसीसी चैम्पियन ट्राफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है, लेकिन हर कोई इंडिया और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच खेले जाने वाले ब्लॉकबस्टर मुकाबले (Blockbuster match) का इंतजार कर रहा है। 23 फरवरी को दुबई में ये मुकाबला होगा और इसके लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) यानी आईसीसी ने टिकट बेचने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन कुछ ही समय में टिकट साफ हो गए और करीब डेढ़ लाख से ज्यादा फैंस वर्चुअल लाइन में लगे रह गए।


इंडिया और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का ये मुकाबला टूर्नामेंट के फाइनल से भी बड़ा मुकाबला है। इस महामुकाबे के लिए टिकट मिलना ही फैंस के लिए बड़ी जीत मानी जाती है। इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जब फैंस टिकट खरीदने के इंतजार में करीब डेढ़ घंटे में वेबसाइट पर अपनी बारी का इंतजार करते रह गए, तब तक सारी टिकटें सोल्ड हो गईं। इस हाई-वोल्टेज मैच की टिकट डिमांड हमेशा की तरह सबसे ज्यादा है।

बता दें कि दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 25000 फैंस एक साथ मुकाबला देख सकते हैं, लेकिन ज्यादातर टिकट इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच के बिक चुके हैं। दुबई के निवासी सुधाश्री ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा, “मुझे लंबी कतार की उम्मीद थी, लेकिन जिस गति से टिकट गायब हो गए, वह चौंकाने वाला था। जब तक मैंने अपनी जगह सुरक्षित की, तब तक केवल दो श्रेणियां बची थीं, दोनों ही मेरे बजट से बाहर थीं।”

तमाम प्रशंसकों ने धैर्यपूर्वक लगभग एक घंटे तक कतार में खड़े होकर देखा कि भारत-पाकिस्तान मैच के लिए लगभग सभी श्रेणियों के टिकट बिक चुके हैं, जिसमें 2000 दिरहम प्लेटिनम और 5000 दिरहम ग्रैंड लाउंज सेक्शन भी शामिल हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 25 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था थी, इसलिए टिकटों की होड़ ने मैच की अपार लोकप्रियता और महत्व को उजागर किया। हर कोई इस मैच के लिए एक्साइटेड है।

Share:

  • तबला वादक जाकिर को ग्रैमी इवेंट में नहीं दी गई श्रद्धांजलि, फैंस नाराज, चार बार ग्रैमी अवॉर्ड विजेता हैं उस्ताद

    Tue Feb 4 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत (India) के लेजेंडरी तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन (zakir hussain) को आज भी फैंस याद करते हैं. जाकिर का 15 दिसंबर 2024 को सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) में हुआ था. 2024 में ही आयोजित हुए हॉलीवुड (Hollywood) के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड ग्रैमी (Award Grammy) में उस्ताद जाकिर हुसैन ने तीन बड़े […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved