img-fluid

Chanakya Niti: इन तीन काम करने वालों पर मां लक्ष्‍मी की बनी रहती है कृपा

July 23, 2021


आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) का मानना है कि धन व्यक्ति का सच्चा मित्र है। हर व्यक्ति को धन संचय पर जोर देना चाहिए। चाणक्य कहते हैं कि बुरे समय में जब अपने साथ छोड़कर चले जाते हैं, तब धन ही काम आता है। इसलिए धन का कभी अपमान नहीं करना चाहिए। नीति शास्त्र के अनुसार, घर में धन का आगमन मां लक्ष्मी की कृपा के बिना नहीं होता है। जानिए किन बातों से प्रसन्न होती हैं मां लक्ष्मी-

1. चाणक्य कहते हैं कि मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को प्रसन्न करने के लिए घर में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए। घर में खुशहाली बनाकर रखनी चाहिए। जिन घरों में क्लेश होता है, वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है। जिस परिवार के सदस्यों के बीच स्नेह और पति-पत्नी के बीच प्रेम होता है, वहां मां लक्ष्मी का वास होता है।

2. चाणक्य कहते हैं कि मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए वाणी में मधुरता होना जरूरी है। कड़वे वचन बोलने वालों पर मां लक्ष्मी कभी अपना कृपा नहीं बरसाती हैं। चाणक्य कहते हैं कि इसके अलावा कार्यक्षेत्र में सभी के साथ तालमेल मिलाकर चलने वालों को सफलता जल्दी हासिल होती है।



3. शास्त्रों में दान को विशेष महत्व दिया गया है। शास्त्रों में जीवन को बेहतर बनाने के लिए मीठी वाणी, मदद, मित्रता, दान और पुण्य आदि बातों का जिक्र किया गया है। चाणक्य कहते हैं दान-पुण्य करने वाले लोगों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है। सामाजिक कार्यों (social work) में हिस्सा लेने वालों से मां लक्ष्मी कभी रूठती नहीं हैं।

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

  • MD बदलते ही बदल जाता है बिजली कंपनी का 'संकल्प'

    Fri Jul 23 , 2021
    ‘उपाय’ फेल हुआ तो अब जागी ‘निष्ठा’ भोपाल। प्रदेश में विद्युत वितरण कंपनियों (Power Distribution Companies) की करतूतों के किस्से किसी से छिपे नहीं है। उपभोक्ताओं को सस्ती सुविधाएं मुहैया कराने की आड़ में बिजली कंपनी में अधिकारी नवाचार करते आ रहे हैं। कंपनियों में अधिकारी बदलते ही नवाचार भी बदल जाते है और नवाचार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved