img-fluid

MP में 3 और 4 फरवरी को बारिश की संभावना, कई हिस्सों में दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर

January 30, 2025

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विभिन्न हिस्सों में मौसम साफ देखा जा रहा है। हालांकि कुछ हिस्सों में शीतलहर (Cold wave) का प्रकोप भी देखा जा रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान सूबे के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क देखा गया। वहीं भोपाल और शहडोल जिलों (Bhopal and Shahdol districts) के कुछ हिस्सों में शीत लहर का प्रभाव देखा गया। हालांकि जल्द एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ (Strong Western Disturbance) पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इसके प्रभाव से 31 जनवरी से 4 फरवरी के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बारिश देखी जा सकती है।


मौसम विभाग के अनुसार, पहली से 4 फरवरी के दौरान दो नए पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। इसके प्रभाव से 3 और 4 फरवरी को मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं अगले 24 घंटे के दौरान सूबे के विभिन्न हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। कुछ जगहों पर शीतल दिन या शीत लहर भी देखी जा सकती है।

बीते 24 घंटे की बात करें तो मध्य प्रदेश के सभी संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान में खास बदलाव नहीं देखा गया। न्यूनतम तापमान की बात करें तो सभी संभागों के जिलों में विशेष बदलाव नहीं आया। भोपाल, शहडोल संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा जबकि इंदौर संभाग के जिलों में यह सामान्य से अधिक रहा।

देश के बाकी हिस्सों की बात करें तो 29 जनवरी से 4 फरवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर में गरज चमक के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना है। 29 जनवरी से 4 फरवरी के दौरान हिमाचल प्रदेश में गरज चमक के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश का अनुमान है।

वहीं 29 जनवरी और 1 फरवरी को उत्तराखंड में जबकि 31 जनवरी से 4 फरवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट से लेकर मध्यम देखी जा सकती है। वहीं 2 से 4 फरवरी के दौरान पूर्वी राजस्थान और विदर्भ में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 3 और 4 फरवरी को छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश की संभावना है। 29 से 31 जनवरी के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

Share:

  • महाकुंभ भगदड़ की न्यायिक जांच के आदेश, मृतकों के परिजनों को मिलेगा 25-25 लाख रुपये मुआवजा

    Thu Jan 30 , 2025
    प्रयागराज। महाकुंभ भगदड़ (Maha Kumbh Stampede) में मारे गए लोगों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए मुआवजा (Compensation of Rs 25-25 lakh) देने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने ऐलान किया है। इसके साथ ही घटना की न्यायिक जांच (Judicial investigation.) का भी आदेश दिया है। इसके लिए तीन सदस्यीय समित भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved