चंडीगढ़ । चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में MMS कांड (MMS scandal in Chandigarh University) को लेकर पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। यूनिवर्सिटी में एक छात्रा द्वारा गर्ल्स हास्टल के छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो (offensive video) बनाने को लेकर छात्रों का गुस्सा इस कदर फूटा कि यूनिवर्सिटी में नॉन टीचिंग डे घोषित (non teaching day declared in university) करना पड़ा।
दूसरी तरफ भारी विरोध के चलते चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के वीडियो कांड मामले की जांच तेज हो गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके मोबाइल फोन पर मुंबई समेत अन्य महानगरों से लगातार फोन कॉल्स आ रही थीं। यह फोन कॉल्स क्यों आ रही थीं, इसका पता नहीं चला है लेकिन इससे पुलिस की जांच का दायरा बढ़ गया है, हालांकि पुलिस ने आरोपियों के फोन जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजे हैं। साथ ही जिन नंबरों से फोन आ रहे थे, उनकी भी जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी कहा जा रहा है कि आरोपी शिमला जैसे शहर के रहने वाले हैं जो पर्यटन का गढ़ है। वहां पर विदेशी सैलानी भी खूब आते हैं। ऐसे में कहीं इनके संबंध किसी विदेशी नेटवर्क से तो नहीं हैं, जो पोर्न वेबसाइट से जुड़ा हो और जहां यह इस तरह के अश्लील वीडियो भेजकर आरोपी आसानी से पैसे कमा रहे हों। ऐसे में पुलिस आरोपियों और उनके परिवार की संपत्ति व अन्य चीजों की भी पड़ताल कर रही है। इससे पहले रविवार रात को पुलिस की टीम आरोपियों को लेकर मोहाली पहुंची। साथ ही तीनों को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की गई जिसमें साफ हो गया कि तीनों पुराने मित्र हैं। हालांकि आरोपी छात्रा वीडियो क्यों बनाती थी, इस चीज पर जांच की सुई फंसी है।
वहीं एडीजीपी गुरप्रीत कौर दयो के अनुसार पंजाब पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से दो युवकों को हिरासत में ले लिया है। इनमें लड़की ने जिस युवक की तस्वीर दिखाई थी, उसे शिमला के ढली से पकड़ा गया। उसका नाम रंकज वर्मा है। वहीं, दूसरे आरोपित सन्नी मेहता को रोहड़ू से पकड़ा गया है। पुलिस वीडियो बनाने वाली लड़की को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। लड़की भी शिमला के रोहड़ू की रहने वाली है। वो आरोपित लड़कों को बहुत पहले से जानती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved