
नई दिल्ली. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) को अपनी कोचिंग में पहला रणजी खिताब दिलाने वाले चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) अब आईपीएल में कोच की भूमिका निभाएंगे. उन्हें 2 बार की आईपीएल चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने अगले सीजन से पहले ही अपना कोच नियुक्त कर दिया है. केकेआर का मालिकाना हक अभिनेता शाहरुख खान के पास है. चंद्रकांत पंडित ने खुलासा किया कि उनकी शाहरुख खान(Shahrukh Khan) से आईपीएल के शुरुआती वर्षों में एक बार मुलाकात हुई थी लेकिन तब कोच पद को लेकर कोई बात नहीं बनी.
चंद्रकांत पंडित ने एक इंटरव्यू में इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वह आईपीएल के शुरुआती वर्षों के दौरान एक बार शाहरुख खान से मिले थे, लेकिन तब बात नहीं बनी. इस बार जब केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर (CEO Venky Mysore) ने हेड कोच के पद की पेशकश की तो उन्हें दूसरी बार सोचने की जरूरत नहीं पड़ी. पंडित ने कहा, ‘हां, मुझे रणजी ट्रॉफी फाइनल के बाद प्रस्ताव मिला था. पिछली बार यह काम नहीं कर सका. इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना सम्मान की बात है.’
बता दें कि चंद्रकांत पंडित ने अपनी कोचिंग में मध्य प्रदेश टीम को पहली बार रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनाया था. खास बात है कि वह बतौर कप्तान 23 साल पहले यानी 1999 में मध्यप्रदेश को यह खिताब नहीं दिला पाए थे और उप-विजेता बने. मध्य प्रदेश ने आदित्य श्रीवास्तव की कप्तानी में 41 बार की चैंपियन टीम मुंबई को हराकर रणजी ट्रॉफी अपने नाम की थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved