img-fluid

चंद्रशेखर आजाद की पार्टी का बड़ा ऐलान, AIMIM के साथ मिलकर लड़ सकते हैं चुनाव

August 28, 2025

डेस्क: चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) की आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) महाराष्ट्र (Maharashtra) में होने वाले नगर निकाय का चुनाव (Nagar Nikay Election) लड़ेगी. पार्टी के महाराष्ट्र स्टेट सेंट्रल इंचार्ज गौरी प्रसाद (Gauri Prasad) उपासक ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि AIMIM के साथ मिलकर हम चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम ताकत के साथ लोकल बॉडी का चुनाव लड़ेंगे. इसके पीछे कारण ये है कि हमारे सांसद चंद्रशेखर आजाद के संघर्ष को देखते हुए करोड़ों युवा, दलित और मुस्लिम आजाद समाज पार्टी से जुड़ रहे हैं. इन सारी बातों को देखते हुए, हमारे संगठन की महाराष्ट्र में मजबूती के आधार पर हम चुनाव लड़ेंगे.


गौरी प्रसाद ने कहा, “हम शिक्षा के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे. आज शिक्षा बहुत महंगी है. गरीब के हाथ से बात निकल गई है. शिक्षा सस्ती होनी चाहिए उस पर चर्चा करेंगे. अगर हेल्थ की बात करेंगे तो गरीब को दवाई नहीं मिलती. महाराष्ट्र में बिजली बोर्ड के निजीकरण को हम रोकने की बात कर रहे हैं.”

इसके आगे उन्होंने कहा, “अनौपचारिक रूप से हमारी AIMIM के साथ चर्चा हुई है. औपचारिक चर्चा जब होगी तब हम बताएंगे कि हम कितनी और वो कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. संभावना है कि शायद AIMIM के साथ हमारा गठबंधन हो जाए और हम देश में संदेश देना चाहते हैं कि दलित और मुस्लिम भाई-भाई हैं. ओबीसी हमारा भाई है. कुछ फिरका परस्ती दल हमारे देश में जाति और धर्म के नाम पर बांटना चाहते हैं.”

Share:

  • UP में बदले जाएंगे 11 से अधिक कानून, इन अपराधों में नहीं होगी जेल; CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला

    Thu Aug 28 , 2025
    लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अगुवाई वाली सरकार (Goverment) आबाकारी, वन समेत 11 से अधिक कानूनों (Law) में बदलाव करने की तैयारी कर ली है. इस संदर्भ में मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि सीएम ने एक उच्चस्तरीय बैठक में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved