img-fluid

कांग्रेस की महंगाई को लेकर आयोजित “हल्ला बोल” रैली की तारीख में बदलाव

August 18, 2022

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित (Held at Ramlila Maidan) होने वाली ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली की तारीख आगे बढ़ाई जा रही है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने इसे लेकर ट्वीट किया है। अब यह रैली 28 अगस्त की जगह 4 सितंबर को होगी। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुरुवार शाम ट्वीट कर लिखा कोविड-19 के मौजूदा हालात को देखते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली की तारीख आगे बढ़ाई जा रही है। अब यह रैली 4 सितंबर को होगी। इस रैली के माध्यम से असंवेदनशील मोदी सरकार को जोरदार संदेश दिया जाएगा।


इससे पहले कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने के मकसद से आगामी 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में “महंगाई पर हल्ला बोल” रैली का आयोजन करने की घोषणा की थी। कांग्रेस पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा था कि इस रैली से पहले 17 अगस्त से 23 अगस्त के बीच देश के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मंडियों, खुदरा बाजारों और अन्य कई स्थानों पर “महंगाई चौपाल” आयोजित की जाएगी।

Share:

  • घरेलू उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए आयोजित कार्यशाला में CM शिवराज ने कहा- डेटा बैंक तैयार करेंगे

    Thu Aug 18 , 2022
    भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal, the capital of Madhya Pradesh) के कुशाभाऊ ठाकरे (Kushabhau Thackeray) हॉल में एमपी सकल घरेलू उत्पाद की कार्यशाला हुई। कार्यपद्धति एवं गणना पर प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला (training-cum-workshop) के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) पहुंचे। घरेलू उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए आयोजित कार्यशाला में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved