img-fluid

Change: अब UPI से एक दिन में कर पाएंगे 10 लाख रुपये तक ट्रांजेक्शन!

September 15, 2025

नई दिल्ली. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने कई कैटेगरी में यूपीआई (UPI) लेनदेन की लिमिट (Limit) में बढ़ोतरी का ऐलान किया था, जो आज से प्रभावी होने जा रहा है. हाई वैल्यू डिजिटल ट्रांजेक्शन को यूनिफाइन पेमेंट इंटरफेस के जरिए आसान बनाने की दिशा बड़ा कदम उठाते हुए एनपीसीआई ने लेनदेन की लिमिट को बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया है. यूपीआई पेमेंट के नियमों में ये अहम बदलाव 15 सितंबर 2025 से लागू हो रहे हैं. इसके बाद अब इंश्योरेंस, कैपिटल मार्केट, लोन ईएमआई और ट्रैवल कैटेगरी में डेली 10 लाख रुपये तक का पेमेंट किया जा सकेगा.

इन यूपीआई यूजर्स के लिए राहत
यूपीआई पेमेंट में यह बदलाव पर्सन-टू-मर्चेंट (P2M) भुगतान पर प्रभावी होंगे. मतलब दुकानदारों या कारोबारियों को पेमेंट करने पर बढ़ी हुई लिमिट लागू होगी और इसके तहत कुछ कैटेगरी में अधिकतम 5 लाख रुपये, तो कुछ में मैक्सिमम 10 लाख रुपये तक का डेली ट्रांजेक्शन किया जा सकेगा.


एनपीसीआई द्वारा यूपीआई पेमेंट लिमिट में किया गया ये बदलाव खासतौर पर ऐसे यूपीआई यूजर्स के लिए राहत भरा है, जिन्हें पहले बड़े पेमेंट करने के लिए एक नहीं, बल्कि कई ट्रांजेक्शन करने पड़ते थे या ऑप्शनल बैंकिंग चैनल का सहारा लेना पड़ता था. इस बदलाव के बाद वे आसानी से हाई वैल्यू वाले लेनदेन कर पाएंगे.

UPI पेमेंट लिमिट में ये चेंज

कैपिटल मार्केट निवेश5 लाख रुपये प्रति ट्रांजेक्शनडेली लिमिट 10 लाख रुपये
इंश्योरेंस पेमेंट5 लाख रुपये प्रति ट्रांजेक्शनडेली लिमिट 10 लाख रुपये
GeM लेनदेन5 लाख रुपये प्रति ट्रांजेक्शनडेली लिमिट 10 लाख रुपये
ट्रैवल पेमेंट5 लाख रुपये प्रति ट्रांजेक्शनडेली लिमिट 10 लाख रुपये
क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट5 लाख रुपये प्रति ट्रांजेक्शनडेली लिमिट 6 लाख रुपये
मर्चेंट पेमेंट5 लाख रुपये प्रति ट्रांजेक्शनकोई डेली लिमिट नहीं
ज्वेलरी पेमेंट5 लाख रुपये प्रति ट्रांजेक्शनडेली लिमिट 6 लाख रुपये
फॉरेक्स रिटेल (BBPS)5 लाख रुपये प्रति ट्रांजेक्शनडेली लिमिट 5 लाख रुपये
डिजिटल अकाउंट ओपनिंग5 लाख रुपये प्रति ट्रांजेक्शनडेली लिमिट 5 लाख रुपये

P2P पेमेंट लिमिट में बदलाव नहीं
बीते 28 अगस्त को जारी एक सर्कुलर में एनपीसीआई की ओर से इस बदलाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया था कि यूपीआई अब सबसे पसंदीदा पेमेंट मोड बन चुका है और बड़े ट्रांजेक्शन के लिए बढ़ती डिमांड को देखते हुए यूपीआई पेमेंट की डेली लिमिट को बढ़ाने का यह कदम उठाया जा रहा है. यहां बता दें कि पर्सन-टू-पर्सन (P2P) यानी एक व्यक्ति से दूसरे को पैसे भेजने की लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये पहले की तरह ही एक लाख रुपये प्रति दिन रहेगी.

Share:

  • वक्फ संशोधन अधिनियमः तीन मुद्दों पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

    Mon Sep 15 , 2025
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सोमवार को तीन प्रमुख मुद्दों पर अपना अंतरिम आदेश सुनाएगा, जिसमें अदालतों की ओर से वक्फ, उपयोगकर्ता द्वारा वक्फ या विलेख की ओर से वक्फ घोषित संपत्तियों को गैर-अधिसूचित करने की शक्ति शामिल है। ये बिंदु वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 (Waqf Amendment Act) की वैधता को चुनौती देने वाली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved