img-fluid

IRCTC का बदलाव, धार्मिक स्‍थलों पर जाने वाली ट्रेनों में मिलेगा सिर्फ शाकाहारी भोजन

November 19, 2021

नई दिल्‍ली। भरतीय ट्रेन (indian train) से सफर करने वाले यात्रियों के लिए इस समय अच्छी खबर आई है। खबर है कि जल्द ही ट्रेन यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी भोजन (pure vegetarian food) ही मिलेगा। जिसे भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने सात्विक काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ ‘सात्विक प्रमाणीकरण’ के लिए एक समझौता किया है। बहुत ही जल्‍द ट्रेनों में भारतीय रेलवे ने धार्मिक स्थलों पर जाने वाले लोगों के बीच और ट्रेनों में सफर के दौरान शाकाहारी वातावरण बनाने के लिए एक अलग पहल की है।



बता दें कि इस तरह का प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाली पहली ट्रेन दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस होगी, जो दिल्ली से वैष्णो देवी मंदिर तक जाती है। आने वाले दिनों में इस योजना के तहत 18 अन्य ट्रेनों को यह सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जबकि Non veg खाने में और साथ ले जाने में मनाही होगी। यह नियम देशभर की उन सभी ट्रेनों में लागू होगा, जो धार्मिक स्‍थलों को जाती हैं।

ट्रेनों में सफर करने वाले बहुत सारे यात्री ट्रेनों में परोसा जाने वाला खाना इसलिए नहीं खाते हैं कि उन्‍हें यह पता नहीं होता, कि खाना पूरी तरह वेजीटेरियन और हाइजेनिक है। यानी खाने बनाने के दौरान साफ सफाई का कितना ध्‍यान रखा गया है, है, वेज और नॉनवेज अलग-अलग पकाया गया है, खाना तैयार करने से लेकर सर्व करने तक क्‍या प्रक्रिया है। यात्रियों की इस तरह की समस्‍या का समाधान करने के लिए भारतीय रेलवे नई पहल शुरू करने जा रहा है। रेलवे मंत्रालय के अनुसार धार्मिक स्‍थलों को जाने सभी ट्रेनों को सात्विक करने की तैयारी है।

Share:

  • IND vs NZ: रांची में भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टी-20 आज, रोहित-द्रविड़ युग में पहली सीरीज जीत पर निगाह

    Fri Nov 19 , 2021
    रांची। तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रांची में खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे शुरू होगा और टॉस शाम साढ़े छह बजे होगा। इस मैच में भारतीय टीम सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया नए टी-20 कप्तान रोहित शर्मा और नए कोच राहुल द्रविड़ के युग की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved