img-fluid

चन्नी सरकार ने कामकाज के लिए बांटे मंत्रालय, गृह विभाग संभालेंगे डिप्टी सीएम रंधावा

September 28, 2021

चंडीगढ़: पंजाब के नए मंत्रिमंडल (cabinet of Punjab) के ऐलान के बाद अब मंत्रियों को उनके विभाग आवंटित कर दिए गए हैं. मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) ने अपने पास कार्मिक, विजिलेंस, सामान्‍य प्रशासन सहित 14 विभाग रखे हैं.

चन्नी मंत्रिमंडल में शामिल किए गए पुराने मंत्रियों के विभागों में मामूली बदलाव के साथ उनके पुराने विभाग ही सौंप दिए गए हैं. पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा (Deputy CM Sukhjinder Singh Randhawa) अब जेल मंत्रालय के साथ गृह एवं सहकारिता विभाग भी संभालेंगे. जबकि डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी (Deputy CM Om Prakash Soni) को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग दिया गया है.

ब्रह्म मोहिंद्रा को स्थानीय सरकार और संसदीय मंत्रालय सौंपा गया है. मनप्रीत सिंह बादल पहले की तरह वित्त मंत्री ही रहेंगे. तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा को ग्रामीण विकास एवं पंचायत एवं पशुपालन मंत्रालय दिया गया है. जबकि अरुणा चौधरी को राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन विभाग दिया गया है.


सरकारिया को प्रभार, रजिया सुल्ताना को जलापूर्ति एवं स्वच्छता
सुखबिंदर सिंह सरकारिया को जल संसाधन, आवास एवं शहरी विकास विभाग का प्रभार दिया गया है. जबकि राणा गुरजीत सिंह तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग संभालेंगे. रजिया सुल्ताना को जलापूर्ति एवं स्वच्छता, सामाजिक सुरक्षा एवं महिला एवं बाल विकास का प्रभारी बनाया गया है. विजय इंदर सिंगला लोक निर्माण और प्रशासनिक सुधार देखेंगे. भारत भूषण आशु को खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

रणदीप सिंह नाभा खाद्य प्रसंस्करण के अलावा कृषि और किसान कल्याण का काम देखेंगे. राज कुमार वेरका को चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान के अलावा सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक का प्रभार दिया गया है.संगत सिंह गिलजियान वन, वन्य जीव और श्रम मंत्री होंगे जबकि परगट सिंह स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा, खेल और युवा सेवाएं और एनआरआई मामले देखेंगे.अमरिंदर सिंह राजा वारिंग परिवहन मंत्री होंगे. गुरकीरत सिंह कोटली उद्योग और वाणिज्य, सूचना प्रौद्योगिकी और विज्ञान और प्रौद्योगिकी की देखभाल करेंगे. राज्‍य कैबिनेट में सीएम और दो डिप्‍टी सीएम सहित 18 मंत्री हैं.

Share:

  • नवरात्रि में कुछ दिन शेष, देवी मंदिरों में होने लगी रंगाई पुताई

    Tue Sep 28 , 2021
    उज्जैन। श्राद्ध पक्ष के समापन के बाद 7 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो जाएगी। इस बार नवरात्रि 8 दिन की रहेगी। इसकी तैयारियां शहर के प्रमुख देवी शक्ति मंदिरों में आरंभ हो गई है। मंदिरों की रंगाई पुताई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इस बार श्राद्ध पक्ष का समापन 6 अक्टूबर को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved