img-fluid

खजराना मंदिर में मोदी के जन्म उत्सव कार्यक्रम में हंगामा, पुलिस-नेताओं में झड़प… मंच पर कुर्सी को लेकर हुआ विवाद

September 18, 2025

  • नाराज पार्षद नहीं माने तो विधायक हार्डिया कार्यक्रम से खुद ही निकलकर मंदिर में बैठ गए

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म उत्सव पर खजराना गणेश मंदिर परिसर में लगी प्रदर्शनी के शुभारंभ कार्यक्रम में कल हंगामा हो गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम में मंच पर कुर्सी को लेकर नेताओं और पुलिस प्रशासन में विवाद की स्थिति बन गई। इसके बाद मुख्यमंत्री के मंदिर दर्शन के दौरान भी भारी धक्का-मुक्की हुई।

प्रदर्शनी उद्घाटन के मौके पर बने मंच पर केवल मंत्री, विधायक और वरिष्ठ नेताओं की कुर्सियां तय थीं, लेकिन विधानसभा 5 की पार्षद मुद्रा शास्त्री और प्रणव मंडल मंच पर जाकर कुर्सी पर बैठ गए। उनके नाम सूची में न होने से उन्हें मंच से हटाया गया। नाराज होकर दोनों नेता मंच से नीचे उतर आए और विधायक महेंद्र हार्डिया से शिकायत की।

हार्डिया ने समझाते हुए कहा कि वे उनकी जगह बैठ सकते हैं, लेकिन गुस्से में दोनों नेता वहां से चले गए। इसके बाद पार्षद संध्या यादव भी कार्यक्रम से लौट गईं। मंच के पास बड़ी संख्या में विधानसभा 5 के कार्यकर्ता और नेता इक_ा हो गए। इसी दौरान एडिशनल एसपी अमरेंद्रसिंह चौहान, टीआई तारेश सोनी और खजराना टीआई मनोज सेंधव पुलिस बल के साथ पहुंचे और नेताओं-कार्यकर्ताओं को मंच के पास से हटने को कहा। इस पर पार्षद पति अनिल गौहर और पूर्व पार्षद परशुराम वर्मा की पुलिस से जमकर बहस हो गई। स्थिति बिगड़ती देख विधायक महेंद्र हार्डिया मंच से नीचे उतरे और नेताओं को बाहर जाने की सलाह दी। जब अपने ही कार्यकर्ताओं ने विधायक की बात नहीं सुनी तो हार्डिया खुद भी नाराज होकर मंच छोडक़र मंदिर में जाकर बैठ गए। कार्यकर्ताओं ने जब देखा कि बाबा अब नहीं आने वाले तो वे भी बगैर देर किए वहां से एक के बाद एक बाहर की ओर निकल गए।


मुख्यमंत्री के आगमन पर धक्का-मुक्की
कार्यक्रम में देरी से पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीधे मंच से भाषण दिया और प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसके बाद जब वे खजराना मंदिर में दर्शन करने पहुंचे तो कार्यकर्ताओं की भीड़ ने जोरदार धक्का-मुक्की शुरू कर दी। हालात संभालने के लिए भाजपा नेता राजा कोठारी और आशीष दीक्षित ने मुख्यमंत्री के लिए रास्ता बनाया और उन्हें मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचाया।

पूजन-अर्चन कर निकले मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, रमेश मेंदोला, उषा ठाकुर, महेंद्र हार्डिया, मनोज पटेल, सावन सोनकर और गौरव रणदिवे की मौजूदगी में पूजन-अर्चन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री मंदिर से सीधे कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए।

कांग्रेसी तो आ रहे थे भाजपा में, अब संस्कार भी आने लगे, लोगों ने ली चुटकी
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर खजराना गणेश मंदिर में आयोजित किए गए भाजपा के कार्यक्रम में कल मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष हेमंत शर्मा के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई धक्का-मुक्की और पुलिस से झड़प के वीडियो वायरल होने पर कई लोग चुटकी लेते हुए पोस्ट डाल रहे हैं कि कांग्रेस के कार्यक्रमों में ऐसा देखने को मिलता था, मगर अब भाजपा में भी कांग्रेस पार्टी के संस्कार आ रहे हैं। पहले तो सिर्फ कांग्रेसी ही आ रहे थे, अब तो संस्कार भी आ रहे हैं।

Share:

  • ट्रक में ठूंसकर ले जाए जा रहे थे 26 गोवंश, दम घुटने से 9 की गई जान; तस्करों की तलाश

    Thu Sep 18 , 2025
    सागर। गोवंशों (Cattle) पर बढ़ रही क्रूरता समाज के लिए चिंता का एक बड़ा विषय है। आए दिन गो तस्करी (Cow Smuggling) के एक के बाद एक मामले आ रहे हैं। सागर (Sagar) से भी गोवंश के साथ घटित क्रूरता का बड़ा मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम करहद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved