
बारबाडोस। वेस्टइंडीज (West Indies) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बारबाडोस (Barbados) में खेला जा रहा टेस्ट (Test) रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। दो दिन के अंदर तीसरी पारी की शुरुआत हो चुकी है। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 180 रन पर सिमट गई थी। जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी मं 190 रन बनाए और कंगारुओं पर 10 रन की बढ़त हासिल की। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 92 रन बना लिए हैं। कंगारुओं की बढ़त 82 रन की हो चुकी है। टेस्ट में अभी तीन दिन बचे हैं और ऐसे में नतीजा आना तय माना जा रहा है। हालांकि, इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर (Wicketkeeper) एलेक्स कैरी (Alex Carey) के एक कैच (Catch) पर विवाद हो गया है। वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी (Coach Darren Sammy) ने अंपायरों पर पक्षपात के गंभीर आरोप लगाए हैं। कैरी के कैच की वजह से शाई होप को पवेलियन लौटना पड़ा।
दरअसल, वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी के दौरान 72 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान रोस्टन चेज और शाई होप के बीच साझेदारी हुई। दोनों ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 130 रन के पार पहुंचाया। पारी के 58वें ओवर में होप जब 48 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे तो ब्यू वेबस्टर की एक गेंद होप के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर कैरी के पास पहुंची। कैरी ने डाइव लगाकर गेंद पकड़ी और कैच की अपील की। इस पर फील्ड अंपायर्स ने फैसले को टीवी अंपायर को रेफर किया। टीवी अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद होप को आउट देने का फैसला किया। होप ने अपनी पारी में 91 गेंदें खेलीं और पांच चौके लगाए।
हालांकि, सैमी को टीवी अंपायर का यह फैसला पसंद नहीं आया। उन्होंने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘हां, देखिए, आप खुद को ऐसी स्थिति में नहीं डालना चाहते जहां आप कुछ अंपायरों के बारे में सोचने लगें। क्या हमारी टीम के खिलाफ अंपायरों के मन में कुछ है? जब आप लगातार एक के बाद एक इस तरह के फैसले देखते हैं, तो यह सवाल मन में उठता है। मुझे पता है कि वह (अंपायर) इस सीरीज के लिए यहां हैं। आप नहीं चाहेंगे कि टेस्ट मैच में आपके मन में इस तरह का शक आए।’ सोशल मीडिया पर भी इस कैच को लेकर जमकर विवाद हो रहा है और फैंस दो हिस्सों में बंट गए हैं।
कुछ फैंस का मानना है कि गेंद विकेटकीपर कैरी के दस्तानों में जाने से पहले जमीन पर टकरा चुकी थी। हालांकि, अंपायर के पास क्लीयर एविडेंस न होने की वजह से इसे कैच आउट करार दिया गया। होप और चेज के बीच छठे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी हुई। होप आठवें विकेट के रूप में आउट हुए। उनके आउट होते ही विंडीज की पारी 190 रन पर सिमट गई। इतना ही नहीं इस टेस्ट में कुछ और फैसलों पर भी सवाल खड़े हुए हैं। चेज के आउट होने पर भी विवाद हुआ था। उन्हें कमिंस की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट दिया गया था, जबकि डीआरएस में रिप्ले में दिखा था कि गेंद बल्ले का किनारा लेकर जा रही है और स्निकोमीटर पर स्पाइक नजर आया था।
इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान ट्रेविस हेड को लेकर वेस्टइंडीज की कैच की अपील को अंपायरों ने नकार दिया। रिप्ले में दिख रहा था कि गेंद दस्तानों में गई थी, लेकिन फिर भी हेड नॉटआउट दिए गए। इन सभी ने सैमी को अंपायरिंग पर सवाल उठाने को लेकर मजबूर किया। इस टेस्ट के लिए फील्ड अंपायर्स भारत के नितिन मेनन और इंग्लैंड के रिचर्ड कैटलबॉरो हैं, जबकि तीसरे अंपायर दक्षिण अफ्रीका के एड्रियन होल्डस्टॉक हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस दौरे पर स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के बिना आई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved