img-fluid

स्पाइसजेट की फ्लाइट में हंगामा; 2 यात्री कॉकपिट में जबरन लगे घुसने, दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारे गए

July 15, 2025

नई दिल्‍ली । स्पाइसजेट (SpiceJet)के एक विमान(plane) में 2 उपद्रवी यात्रियों ने विमान के कॉकपिट(cockpit of aircraft) में जबरन घुसने का प्रयास (attempt to break in)किया, जिसके बाद उन्हें दिल्ली हवाई अड्डे पर उतार दिया गया। स्पाइसजेट ने बताया कि विमान को मुंबई जाना था, उसे वापस ‘बे’ पर लाया गया। दोनों यात्रियों को उतारकर उन्हें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को सौंप दिया गया। उसने कहा, ‘14 जुलाई को दिल्ली से मुंबई जा रही स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी 9282 से दो उपद्रवी यात्रियों को उतार दिया गया है।’


विमानन कंपनी ने अपने बयान में कहा, ‘दोनों यात्रियों ने कॉकपिट के पास जबरन जाने की कोशिश की और विमान की गतिविधियों में व्यवधान पैदा किया।’ विमानों की उड़ान पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटराडार24.कॉम’ पर भी इसे लेकर कुछ जानकारियां उपलब्ध हैं। इसके अनुसार, उड़ान संख्या एसजी 9282 को मूल रूप से दोपहर साढ़े 12 बजे रवाना होना था, वह शाम सात बजकर 21 मिनट पर रवाना हुई।

लंदन के पास विमान दुर्घटना में 4 लोगों की मौत

दूसरी ओर, लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई है। एसेक्स पुलिस ने सोमवार को कहा कि पीड़ितों की पहचान की जा रही है, जिनमें से ब्रिटेन का कोई भी नागरिक नहीं है। डच कंपनी ‘ज्यूश एविएशन’ की ओरक से ऑपरेटेड बीचक्राफ्ट बी200 सुपर किंग विमान ने ग्रीस के एथेंस से पुला (क्रोएशिया) गया, फिर वहां से साउथेंड (ब्रिटेन) के लिए रवाना हुआ। यह विमान रविवार शाम को नीदरलैंड के लेलिस्टाड लौटने वाला था। 23 मीटर लंबा यह टर्बोप्रॉप विमान उड़ान भरने के कुछ ही पल बाद नीचे आ गिरा और उसमें आग लग गई।

Share:

  • Noida: पुलिस ने रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को खोजने के लिए चलाया सर्च ऑपरेशन, 400 संदिग्ध मिले

    Tue Jul 15 , 2025
    नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों (Rohingya and Bangladeshi) को खोजने के लिए गौतमबुद्धनगर पुलिस (Gautam Buddha Nagar Police) ने बीते दिनों सर्च ऑपरेशन चलाया। इसमें चार हजार से अधिक लोगों का वेरिफिकेशन किया गया। इनमें संदिग्ध मिले 400 से अधिक लोगों का डेटा वेरिफिकेशन के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved