img-fluid

तालिबानी कैबिनेट में बवाल, धार्मिक स्कूलों में भी नहीं पढ़ पाएंगी लड़कियां

August 21, 2025

डेस्क: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) की सत्ता को 4 साल पूरे हो चुके हैं. इन चार वर्षों में तालिबान ने महिलाओं (Womens) के कई बुनियादी अधिकारों (Basic Rights) पर रोक लगा दी है. 2021 में सत्ता संभालने के बाद से ही लड़कियों (Girls) के लिए मिडिल स्कूल, हाई स्कूल और विश्वविद्यालयों के दरवाज़े बंद कर दिए गए थे. अब एक नया आदेश जारी हुआ है, जिसके तहत धार्मिक शिक्षा यानी मदरसों में भी लड़कियों और महिलाओं की पढ़ाई पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान सरगना हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने हाल ही में यह आदेश दिया है. सूत्रों का कहना है कि पिछले हफ़्ते कंधार में हुई कैबिनेट बैठक में अखुंदजादा ने शिक्षा मंत्रालय और उच्च शिक्षा मंत्रालय को निर्देश दिया कि धीरे-धीरे महिलाओं का दाखिला धार्मिक स्कूलों में भी बंद कर दिया जाए.पहला कदम यह होगा कि उन्हें अब ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट नहीं दिए जाएंगे.


कहा जा रहा है कि अखुंदजादा को पता चला था कि कई धार्मिक स्कूलों में सिर्फ इस्लामी शिक्षा ही नहीं बल्कि गणित, विज्ञान और भाषाएं भी पढ़ाई जा रही हैं. इसी वजह से उन्होंने यह सख्त फैसला लिया. इस आदेश से तालिबानी कैबिनेट में जमकर बहस छिड़ गई. कुछ मंत्रियों ने नाराजगी जताई और कहा कि इस साल वे लड़कियों के स्कूल खोलने की उम्मीद कर रहे थे.

कई मंत्रियों ने कुरान और हदीस की आयतें पेश कीं जिनमें साफ कहा गया है कि पढ़ाई-लिखाई लड़के और लड़कियों दोनों के लिए जरूरी है. लेकिन हिबतुल्लाह ने फिर वही सवाल उठाया कि कोई साफ इस्लामी दलील दो कि एक जवान लड़की घर से बाहर पढ़ाई करने क्यों जाए. पहले भी जब विश्वविद्यालयों में लड़कियों के दाखिले पर रोक की बात हुई थी, तब भी उन्होंने यही तर्क दिया था.

Share:

  • सोनिया गांधी, शरद पवार की मौजूदगी में सुदर्शन रेड्डी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए दाखिल किया नामांकन

    Thu Aug 21 , 2025
    नई दिल्ली. INDIA ब्लॉक के उपराष्ट्रपति (Vice President) पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी (Sudarshan Reddy) ने अपना नामांकन (nomination) दाखिल कर दिया है. इस मौके पर सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष-राज्यसभा नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा नेता रामगोपाल यादव, एनसपी (SP) प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत समेत विपक्ष के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved