
कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन पर उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब दर्जनों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता श्रीराम मंदिर के सामने बनी दीवार को तोड़ने के लिए हथौड़े लेकर मौके पर पहुंच गए. वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहले जमकर नारेबाजी की और फिर दीवार तोड़ने लगे. मौके पर मौजूद RPF और GRPF के साथ कोतवाली पुलिस ने दीवार तोड़ रहे कार्यकर्ताओं ऐसा करने से रोका.
जब वीएचपी और बजरंग दल कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस वाले उनसे हथौड़े छीनने लगे. जब मंदिर समर्थक लोग नहीं माने तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर वाटर केनन का इस्तेमाल किया. इसके बावजूद दीवार तोड़ने की जिद पर अड़े रहने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर दिया. इस दौरान पुलिस और मंदिर समर्थकों के बीच झड़प भी हुई.
एमपी पुलिस के लाठीचार्ज से नाराज कार्यकर्ता पुलिस से भीड़ गए और रेलवे स्टेशन के बाहर ही धरने पर बैठ गए. इस दौरान मंदिर से जुड़े लोगों ने जमकर नारेबाजी की. वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया, जिससे माहौल पूरी तरह धार्मिक और तनावपूर्ण हो गया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि दीवार को तत्काल हटाया जाए और श्रद्धालुओं के लिए रास्ता खोला जाए. फिलहाल स्टेशन पर सुरक्षा बल तैनात है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved