img-fluid

उड्डयन मंत्रालय से मंजूर 21 ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की सूची में भी चापड़ा का नाम नहीं

December 20, 2022

जमीनी जादूगरों की हालत खराब… उलझने लगे सौदे

 इंदौर। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (ministry of civil aviation) ने जिन 21 ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को सैद्धांतिक मंजूरी दी है उसमें भी देवास जिले के चापड़ा का नाम शामिल नहीं है। अग्निबाण ने ही पिछले दिनों यह खुलासा किया था कि चापड़ा का अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (International Airport) फिलहाल खटाई में पड़ गया है और 2 से 3 स्थानों पर नए सिरे से एयरपोर्ट अथॉरिटी सर्वे (airport authority survey) करवा रही है, जिसका काम कल से शुरू होगा।

अभी राज्यसभा में ही राज्यमंत्री बीके सिंह ने लिखित में जो जानकारी प्रस्तुत की है उसमें उन्होंने 21 नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की भी जानकारी दी। मगर इस सूची में देवास जिले के चापड़ा में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का नाम ही नहीं है। इसका साफ मतलब है कि उड्डयन मंत्रालय ने भी अभी तक इस ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को सैद्धांतिक मंजूरी ही नहीं दी है। सिर्फ सर्वे के आधार पर जो हल्ला मचा उसके चलते जमीनी जादूगरों ने सैंकड़ों एकड़ जमीनों के सौदे कर लिए, जो अब खटाई में पडऩे लगे हैं। यहां तक कि कई किसानों को अब उनकी शेष राशि भी देने में दिक्कत पड़ेगी। जमीनों के भाव 4 से 5 गुना तक बढ़ गए थे। इंदौर, देवास से लेकर आसपास के जिलों के नेताओं, अधिकारियों और जमीनी कारोबारियों ने यहां बड़े पैमाने पर जमीनें खरीद ली। पिछले दिनों एमपीएसआईडीसी ने 40 लाख रुपए की राशि एयरपोर्ट अथॉरिटी को सर्वे के लिए सौंपी है, जिसके चलते 2-3 स्थानों पर कल से सर्वे शुरू होगा।

Share:

  • धर्मशाला में मुसाफिर का शव मिला, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

    Tue Dec 20 , 2022
    इन्दौर।  रेलवे स्टेशन (Railway Station) के पास एक धर्मशाला (Dharamshala) में मुसाफिर का खून से लथपथ शव मिला है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी है कि उसने आत्महत्या (Suicide) की या फिर उसकी हत्या हुई है। ग्वालटोली पुलिस (Gwaltoli Police) से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन (Railway […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved