img-fluid

ट्रंप को ऑपरेशन सिंदूर पर चार्ली क्रिरक की दी गई सलाह वायरल, इस युद्ध से दूर रहने की दी थी चेतावनी

September 12, 2025

नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) में ट्रंप (Donald Trump) समर्थक और कंजर्वेटिव प्रवक्ता चार्ली क्रिर्क (Charlie Kirby) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अमेरिका के उताह यूनिवर्सिटी (University of Utah) में एक कार्यक्रम के दौरान उनके ऊपर हमला किया गया, गोली सीधा जाकर उनके गले में लगी, जिससे उनकी मौत हो गई। क्रिर्क लगातार वैश्विक मुद्दों और अमेरिका में जारी मुद्दों पर राय रखते थे। वह तमाम यूनिवर्सिटियों में जाकर युवाओं से बहस करके अपनी बात रखते थे। उनकी हत्या के बाद उनके पुराने वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को लेकर भी सामने आ रहा है। इस वीडियो में क्रिर्क अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सलाह देते हुए कह रहे हैं कि अमेरिकी प्रशासन को भारत-पाकिस्तान तनाव से दूर ही रहना चाहिए।

मई के शुरुआती दिनों में ही एक पॉडकॉस्ट के दौरान क्रिर्क ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से भारत और पाकिस्तान के तनाव से दूर रहने की अपील की थी। उन्होंने पाकिस्तान को एक धूर्त और धोखेबाज देश बताते हुए इस बात की तरफ इशारा किया था कि वह इस्लामाबाद प्रशासन ही था, जिसने ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकी को छिपा रखा था। इतना ही नहीं क्रिर्क ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर को इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ एक उचित जवाबी कार्रवाई बताया था।

चार्ली ने कहा, “भारत और पाकिस्तान आज युद्ध की कगार पर हैं। पाकिस्तान में 100 प्रतिशत लोग मुसलमान हैं… जबकि भारत में ज्यादातर हिंदू हैं। वह एक-दूसरे की बिल्कुल परवाह नहीं करते हैं। ऐसे में हमें (अमेरिका को) इससे दूर ही रहना चाहिए।”


क्रिर्क ने भारत और पाकिस्तान के परमाणु संपन्न होने को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की थी। हालांकि उन्होंने इस तनाव के परमाणु युद्ध तक जाने की संभावना से इनकार किया। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह युद्ध किसी भी तरह से परमाणु युद्ध तक पहुंचेगा। देखिए हम दोनों पक्षों में बातचीत की उम्मीद करते हैं, लेकिन इसके साथ ही हमारे सामने सबसे बड़ा सवाल है कि क्या यह अमेरिका की समस्या हैं या फिर नहीं।”

आपको बता दें चार्ली क्रिर्क जिस समय यह बयान दे रहे थे। उस वक्त भारत और अमेरिका के संबंध काफी सही थे। दोनों देशों के नेताओं के बीच में भी लगातार बातचीत हो रही थी। उनका यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस स्टैंड से भी मेल खा रहा है, जिसमें वह अमेरिका को विदेशी झगड़ों से दूर रखने पर जोर देते हैं।

क्रिर्क ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा, “यह हमारा युद्ध नहीं है। हो सकता है कि हम भारत का थोड़ा-बहुत समर्थन करते हैं क्योंकि वह एक इस्लामी आतंकवाद का जवाब दे रहे हैं, लेकिन यह समर्थन केवल नैतिक स्तर पर होना चाहिए। इससे ज्यादा नहीं, हमें इस संघर्ष में शामिल होने की जरूरत नहीं है।”

चार्ली क्रिर्क की उताह यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान हत्या कर दी गई थी। वह इजरायल और संयुक्त राज्य अमेरिका के कट्टर समर्थक थे। इतना ही नहीं वह अमेरिका कंजर्वेटिव लोगों के प्रवक्ता के तौर पर गर्भपात जैसी चीजों के भी मुखर विरोधी थे। डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी हत्या को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है और एलन मस्क ने पूरे वामपंथी इकोसिस्टम को ही हत्यारा करार दिया है। इजरायली पीएम नेतन्याहू ने भी क्रिर्क की हत्या पर दुख जताया।

Share:

  • एथनॉल विवाद पर नितिन गडकरी का बयान, बोले- मुझे सियासी निशाना बनाने चलाया जा रहा पेड कैम्पेन

    Fri Sep 12 , 2025
    नई दिल्‍ली । केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने कहा है कि 20 फीसदी एथनॉल-मिश्रित पेट्रोल (E20) के खिलाफ सोशल मीडिया (Social media) पर पूर्वाग्रस से ग्रसित पैड कैम्पेन (Pad Campaign) चलाया जा रहा है, ताकि उन्हें राजनीतिक रूप से निशाना बनाया जा सके। एक कार्यक्रम में बोलते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved