img-fluid

ठेकेदार ने पक्की सड़क बनाने के लिए किया ChatGPT का ऐसा इस्तेमाल, पढ़ा-लिखा इंजीनियर भी खा गया धोखा

June 05, 2025

नई दिल्‍ली । एक ठेकेदार ने ChatGPT का इस्तेमाल कर इंजीनियर(Engineer) को धोखा दे दिया। उसने कच्ची सड़क (Unpaved Road)की फोटो(photo) को AI इमेज टूल (AI image tool)से पक्की CC रोड में बदलकर इंजीनियर को भेजा। इंजीनियर ने इसे असली मानकर बिल पास करने को कहा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ChatGPT जैसे टूल्स का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा रहा है। एक तरफ जहां इनका यूज लोगों के कामों का आसान बना रहा है। तो वहीं, कुछ लोग इनका गलत इस्तेमाल कर फ्रॉड भी करने लगे हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ठेकेदार ने AI की मदद से इंजीनियर को धोखा दे दिया।

वीडियो में दिखाया गया है कि एक गांव में कच्ची सड़क बनाने का ठेका एक ठेकेदार को मिला था। लेकिन उसने अब तक काम शुरू नहीं किया था। तभी उसे इंजीनियर का एक WhatsApp मैसेज आता है, जिसमें सड़क के काम के बारे में पूछा जाता है।

AI से बना दी नकली पक्की सड़क

ठेकेदार को एक चालाकी सूझी। उसने गांव की कच्ची सड़क की फोटो खींची और उसे ChatGPT से इमेज बनाने वाले टूल में डाला और कहा कि इस फोटो में पक्की CC रोड बना दो। कुछ ही सेकंड में AI ने वो फोटो बदलकर उसमें पक्की सड़क दिखा दी।

उसने वह नकली फोटो इंजीनियर को WhatsApp पर भेज दी। इंजीनियर ने फोटो देखी और बहुत खुश हुआ। उसने कहा कि काम अच्छा हुआ है. बिल भेज दो पैसा मिल जाएगा।


यह वीडियो Instagram पर ‘@sndconstruction.india नाम के अकाउंट से डाला गया है, जो काफी वायरल हो हो रहा है। इसे अब तक 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोग ठेकेदार की इस चालाकी पर बड़े मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

एक यूजर ने लिखा, ‘ये ठेकेदार तो फिल्मों के ठगों से भी आगे निकला।’ किसी ने कहा, ‘अब तो AI से ही देश बनेगा या बिगड़ेगा।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘ये है असली ChatGPT का जादू।’ किसी ने तो ये तक कह दिया, ‘भाई तुझे तो नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी।’

Share:

  • अरबाज ने कंफर्म की पत्नी शूरा की प्रेग्नेंसी? यूजर्स बोले-दोनों ही प्रेग्नेंट लग रहे हैं

    Thu Jun 5 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान (Arbaaz Khan) और उनकी पत्नी को लेकर खबरें हैं कि वो जल्द ही माता-पिता बनने को तैयार हैं। अब अरबाज खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो के बाद से अरबाज खान की पत्नी शूरा की प्रेग्नेंसी की खबरें तेज हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved