img-fluid

लायक-नालायक पर खूब बरसे चौहान

September 27, 2020

– सिंधिया पहली बार अलग अंदाज में नजर आए

इंदौर। उपचुनाव के पहले कल सांवेर पहुंची शिव-ज्योति की जोड़ी ने कांग्रेसियों को आड़े हाथों लिया। मुख्यमंत्री तो कमलनाथ के नालायक वाले शब्द पर खूब बरसे और अपनी सरकार की योजनाओं की तुलना करते हुए बताया कि वे लायक हैं और हम नालायक! वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कल पहली बार अलग अंदाज में नजर आए और कमलनाथ सरकार तथा कांग्रेस पर खूब निशाना साधा।

विगत दिनों पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराजसिंह चौहान के लिए नालायक शब्द का इस्तेमाल किया था। कल सांवेर में हुई सभा में उनका भाषण भी नालायक और लायक पर ही केंद्रित रहा। वे कमलनाथ पर खूब बरसे। उन्होंने अपनी सरकार की एक-एक योजना गिनाते हुए कहा कि वे हमें नालायक कहते हैं और खुद को लायक कहते हैं। चौहान ने कहा कि बार-बार खजाना खाली होने का बहाना बनाकर उन्होंने जनता को मूर्ख बनाया, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। इसके पहले राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अलग अंदाज में नजर आए। उन्होंने कांग्रेस छोडऩे का कारण तो बताया ही, साथ ही कहा कि मेरे मन में भाजपा के शिवराजसिंह चौहान द्वारा किए जा रहे विकास की लकीर से एक बड़ी लकीर कांग्रेस सरकार के मार्फत प्रदेश में खींचने की थी, लेकिन कमलनाथ ने ऐसा नहीं होने दिया। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस में छोटा भाई और बड़ा भाई ही चल रहा है। भाजपा महासचिव विजयवर्गीय को भी बोलने का मौका दिया गया। हालांकि उनके पास समय कम था। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इन्हें गद्दार बताया है, वास्तव में वे ही गद्दार हैं और ऐसे गद्दारों को इस चुनाव में सबक सिखाना है।

Share:

  • सस्ती बिजली का लाभ नहीं मिल सकेगा कई लोगों को

    Sun Sep 27 , 2020
    ज्यादातर घरों में बिजली के 10  उपकरण दो से तीन किलोवाट का औसत लोड, अत्यंत निम्न वर्ग एवं झुग्गी वाले ही 1 किलोवाट के दायरे में इंदौर। मालवा और निमाड़ के सभी 15 जिलों में सबसे ज्यादा बिजली खर्च इंदौर शहर में हो रहा है। औसत मध्यमवर्गीय एवं उच्च मध्यमवर्गीय परिवारों में दस से ज्यादा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved