
सीकर: जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटू श्याम (Khatu Shyam) जी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां भोपाल (Bhopal) से दर्शन (Darshan) के लिए आया एक 3 साल का मासूम बच्चा (Child) रक्षम अपहरण (Kidnapping) का शिकार हो गया. यह घटना उस समय हुई जब रक्षम अपनी मां और दादी के साथ दर्शन करने आया था. जानकारी के अनुसार, खाटू श्याम जी पहुंचने से पहले जयपुर में ट्रेन में एक युवक रक्षम के परिवार से मिला. वह युवक उनके साथ घुल-मिल गया और खाटू श्याम तक यात्रा में साथ रहा. इससे परिवार को उस पर भरोसा हो गया.
निर्जला एकादशी के दिन खाटू श्याम मंदिर में भारी भीड़ थी. इसी दौरान आरोपी ने मासूम की मां और दादी से कहा कि वह बच्चे को थोड़ी देर संभाल लेगा ताकि वे आराम से दर्शन कर सकें. भरोसे में आकर उन्होंने रक्षम को आरोपी को सौंप दिया. जैसे ही वे दर्शन में व्यस्त हुए आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर बच्चे को लेकर फरार हो गया. जब कुछ देर तक वह दिखाई नहीं दिया, तो परिवार को चिंता हुई. उन्होंने इधर-उधर ढूंढा लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो खाटू श्याम जी पुलिस को सूचना दीय
इस पूरी घटना में राहत की बात ये है कि आरोपी की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. उसी फुटेज के आधार पर पुलिस उसकी पहचान और तलाश कर रही है. खाटू श्याम जी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है. जिला विशेष टीम और अन्य पुलिस टीमें मिलकर बच्चे को ढूंढने में जुटी हैं. सभी टीमें तेजी से काम कर रही हैं ताकि मासूम रक्षम को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाया जा सके.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved