img-fluid

सीरम इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर से 1 करोड़ की ठगी, अदार पूनावाला के नाम पर व्हाट्सएप मैसेज भेज कर हड़पे रुपए

September 11, 2022

पुणे । कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ (corona vaccine coveshield) बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के एक डायरेक्टर के साथ 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी (cheating) हुई है. बड़ी बात ये है कि ठगी करने वाले धोखेबाज व्यक्ति ने खुद को अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) बताकर इसे अंजाम दिया.

अदार पूनावाला, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ हैं. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन मैन्युफैक्चरर कंपनी है. कोरोना काल में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का नाम काफी पॉपुलर हुआ था, क्योंकि दुनिया के अधिकतर इलाकों में तेजी से कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिए कंपनी ने काफी काम किया था.


इस घटना को लेकर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि धोखेबाज व्यक्ति ने कंपनी के डायरेक्टर सतीश देशपांडे को व्हाट्सएप मैसेज भेजा. उसने खुद को अदार पूनावाला बताया और सतीश देशपांडे से 1,01,01,554 रुपये ठग लिए. सतीश कंपनी के टॉप अधिकारियों में शामिल हैं.

महाराष्ट्र के पुणे में बूंद गार्डन पुलिस थाने में इसे लेकर मामला दर्ज किया गया है. सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर प्रताप मंकर ने इस घटना की पुष्टि की है. पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक ये घटना इसी हफ्ते बुधवार और गुरुवार के बीच हुई है.

पुलिस ने धोखाधड़ी और ठगी के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी कानून की उपुयक्त धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया है. मामले की तफ्तीश आगे जारी है.

हाल में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया था कि वह अपने ग्लोबल पार्टनर Novavax के साथ मिलकर मंकीपॉक्स की mRNA वैक्सीन विकसित करने की योजना बना रहे हैं. दुनिया के कई देशों में फैल रहे मंकीपॉक्स को देखते हुए 23 जुलाई को WHO ने हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी थी. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने मंकीपॉक्स का वैक्सीन बनाने का फैसला किया है.

Share:

  • MP : इंदौर में पकड़ाया फर्जी जज, कार में लालबत्ती लगाकर युवक से हड़पे 2.90 लाख रुपए

    Sun Sep 11 , 2022
    इंदौर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में क्राइम ब्रांच (Crime branch) ने एक फर्जी जज (fake judge) को गिरफ्तार (arrested) किया है. आरोप है कि फर्जी जज ने फैमिली मैटर निपटाने के नाम पर एक शख्स से 2 लाख 90 हजार रुपए की धोखाधड़ी की थी. पुलिस ने फर्जी जज के पास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved