
कांकेरः मशहूर क्विज शो केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. दरअसल सीआरपीएफ के जवान के साथ यह ठगी हुई है. पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. घटना कांकेर के कोटलभट्टी गांव की है. जहां सीआरपीएफ के जवान दिलराज मरकाम रहते हैं.
दिलराज मरकाम ने अपनी शिकायत में बताया कि उसे फोन कर किसी ने केबीसी में पच्चीस लाख रुपए नकद और डेढ़ करोड़ रुपए की गाड़ी जीतने का लालच दिया था. लालच के चलते जवान ने ठगों को 18 लाख रुपए दे दिए. रुपए देने के कुछ दिन बाद पीड़ित जवान को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. दुधावा चौकी पुलिस उस नंबर की जांच में जुटी है, जिससे पीड़ित जवान को फोन किया गया था.
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ के ही रायपुर में एक महिला के साथ भी केबीसी में मोटी रकम जीताने का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी कर ली गई थी. दरअसल फुंडहर निवासी पूर्णिमा साहू नामक महिला के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया. जिसमें आरोपी ने खुद को केबीसी का अधिकारी बताया और शो में 25 लाख रुपए की लॉटरी लगने की बात कहकर विभिन्न शुल्क के नाम पर कुल 7 लाख रुपए अपने खाते में जमा करा लिए. हालांकि बाद में महिला को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है और उसने पुलिस में शिकायत की.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved