img-fluid

वृंदावन में नीरा राडिया को फ्लैट दिलाने के नाम पर 22 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

October 04, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)के वृंदावन में कॉरपोरेट (corporate)लॉबिस्ट और नयाति हेल्थ केयर की चेयर पर्सन (health care chairperson)नीरा राडिया (Niira Radia) के साथ 22 लाख की ठगी (fraud)का मामला सामने आया है. उन्होंने इस मामले में अपने प्रतिनिधि के जरिए दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.


शिकायत मथुरा के थाना वृंदावन क्षेत्र की है. नीरा राडिया ने दो लोगों के खिलाफ ओमेक्स ए अपार्टमेंट में फ्लैट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. राडिया की तरफ से उनके प्रतिनिधि दक्षिणी दिल्ली निवासी जे मुरगन ने अलीगढ़ की मधुवन विहार कॉलोनी में रहने वाले संतोष गोयल पर आरोप लगाया है.

शिकायती पत्र में कहा गया है कि छटीकरा मार्ग स्थित ओमेक्स इंटरनिटी (Omaxe Eternity) के गोविंद 2-डी में संतोष गोयल का एक फ्लैट था. इस फ्लैट को संतोष गोयल ने नयाति अस्पताल को किराए पर दिया था. किराया समझौता समय-सीमा खत्म होने पर संतोष ने फ्लैट 22 लख रुपए में बेचने का प्रस्ताव नीरा राडिया को दिया था, जिसके बाद संतोष गोयल को चेक दे दिया गया.

अस्पताल के कर्मचारी ने ही किया फर्जीवाड़ा

इसके बाद इटावा के चक्कर नगर निवासी नयाति अस्पताल के कर्मचारी रविंद्र को अधिकार पत्र देकर फ्लैट की रजिस्ट्री नीरा रेडियो के नाम कराकर दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंचने के लिए कहा गया. आरोप है कि रविंद्र ने संतोष के साथ मिलकर यह फ्लैट उनके नाम करने की जगह रजिस्ट्री को अपने नाम कर लिया.

नीरा के प्रतिनिधि ने दर्ज कराया केस

इस मामले में कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि नीरा राडिया की ओर से उनके प्रतिनिधि दक्षिणी दिल्ली निवासी के मॉर्गन की तहरीर पर रविंद्र और संतोष के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया गया है. मामले में जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

Share:

  • भारत ने निकाले 41 राजनयिक तो नरम पड़े जस्टिन ट्रूडो, बोले- हम झगड़ा बढ़ाना नहीं चाहते

    Wed Oct 4 , 2023
    ओटावा (ottawa) । भारत (India) के सख्त होते ही कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Prime Minister Justin Trudeau) के तेवर नरम पड़ गए हैं। ट्रूडो ने मंगलवार को कहा कि कनाडा भारत के साथ मौजूदा हालात को बढ़ाना नहीं चाहता है। उन्होंने कहा कि ओटावा नई दिल्ली के साथ जिम्मेदारीपूर्वक और रचनात्मक ढंग से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved