
इंदौर। मानपुर क्षेत्र (Manpur Area) में भेरूघाट (Bherughat) उतरने के दौरान केमिकल (Chemical) से भरा डंपर (Dumper) पलट गया, जिसमें 5 लोग घायल हुए है। मानपुर पुलिस ( Manpur Police) ने बताया कि देर रात इंदौर (Indore) से धामनोद (Dhamnod) की ओर जा रहा डंपर भेरूघाट उतरने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया।
बताया जा रहा है कि डंपर में 3 लोग सवार थे, जो घायल हुए हैं। इसके अलावा दो राहगीर भी घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। डंपर पलटने के चलते उसमें भरा केमिकल सडक़ पर फैल गया, जिसके चलते कई वाहन चालक सडक़ पर फिसलने लगे। खासकर दोपहिया वाहन चालकों की ज्यादा फजीहत हुई। वे गिरते-पड़ते सडक़ से निकले। मौके पर पुलिस और बचाव दल पहुंचा है, जो संकेतक लगाकर वाहन चालकों को नसीहत दे रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved